फिल्म कलेक्शन: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की रफ्तार अब पड़ी धीमी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का कलेक्शन जान होगी हैरानी

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की रफ्तार अब पड़ी धीमी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का कलेक्शन जान होगी हैरानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है। साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का जलवा एक बार फिर देशभर के सिनेमाघरों में छाया हुआ है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है कि बाकी सभी फिल्मों की रफ्तार मानो थम सी गई है। वहीं, इसी दौरान रिलीज हुई बॉलीवुड की बड़ी फिल्में- ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी की एक्शन एपिक फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' रिलीज के पहले दिन से ही कमाल कर रही है और रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल ही नहीं प्ले किया है बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 61.85 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए रिकॉर्ड बना दिया था। महज दो हफ्तों में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 485.28 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। गुरुवार को फिल्म ने 8.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अब तक कुल 485.28 करोड़ कमा लिए हैं।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कलेक्शन

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी भले ही पर्दे पर एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में लौटी हो, लेकिन दर्शकों का दिल पूरी तरह नहीं जीत पाई। हल्की-फुल्की फैमिली ड्रामा के रूप में पेश की गई इस फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में अच्छी ओपनिंग ली थी, पर दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई। गुरुवार को फिल्म ने 55.09 करोड़ कमाए। कुल मिलाकर दो हफ्तों में फिल्म ने 55.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Created On :   17 Oct 2025 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story