फिल्म कलेक्शन: हर्षवर्धन राणे के करियर की टॉप ओपनर बनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत', तोड़े ये 5 रिकॉर्ड, जानें फिल्म का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों रिलीज हो गई है। दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर आई फिल्म को अभी रिलीज हुए आधा दिन ही हुआ है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 5 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 'एक दीवाने की दीवानियत' ने हर्षवर्धन राणे की अब तक की सभी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है।
फिल्म कलेक्शन
'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। सैकनिल्क ने फिल्म के पहले दिन के शुरुआती कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं इसके मुताबिक हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म ने अब तक (शाम 4 बजे तक) 4.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ 'एक दीवाने की दीवानियत' हर्षवर्धन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इससे पहले फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर थी जिसने री-रिलीज पर पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए कमाए थे।
यह भी पढ़े -कभी दारा सिंह के साथ फिल्म करने वाली निशि कोहली जी रही गुमनाम जिंदगी, अपनी खूबसूरती से जीता था सबका दिल
'एक दीवाने की दीवानियत' ने तोड़े 5 रिकॉर्ड
ओपनिंग डे पर 'एक दीवाने की दीवानियत' ने हर्षवर्धन राणे की कुल 5 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में 'सनम तेरी कसम' (4.35 करोड़- री-रिलीज) के साथ-साथ 'सवि' (2.05 करोड़), 'पलटन' (1.50 करोड़), 'दंगे' (15 लाख) और 'तारा वर्सेज बिलाल' (11 हजार) शामिल हैं।
Created On :   21 Oct 2025 6:00 PM IST