Asrani Death: किस वजह से हुआ दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन? असल वजह अब आई सामने

किस वजह से हुआ दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन? असल वजह अब आई सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का दिवाली के दिन 20 अक्टूबर को निधन हुआ। इस खबर ने सुन कर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि, अपनी यादगार कॉमेडी जॉनर और शोले के मशहूर डायलॉग "हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं" के लिए खूब फेमस हुए 84 साल के अभिनेता को सांस संबंधी समस्याओं की वजह से जुहू में भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान इस दुनिया से अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इन सबके बीच अब असरानी के निधन की असल वजह भी सामने आ गई है।

किस वजह से हुआ असरानी का निधन

उनके मैनेजर बाबूभाई थिबा ने पीटीआई से इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "वह थोड़े अस्वस्थ थे सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया था। दोपहर करीब 3:00 बजे उनका निधन हो गया।" असरानी का अंतिम संस्कार उसी शाम सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया, जहां उनके करीबी परिवार और दोस्त ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

खास रहा फिल्मी करियर

जयपुर में जन्मे असरानी ने 1960 के दशक में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले, पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) से ट्रेनिंग ली थी। 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले असरानी ने पांच दशकों में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया थी। उन्होंने कॉमेडी ही नहीं सीरियस रोल और सपोर्टिंग रोल भी निभाए और नमक हराम, बावर्ची, गुड्डी, चुप चुप के, हेरा फेरी, हलचल, दीवाने हुए पागल और वेलकम जैसी फ़िल्मों में काम कर खूब नाम कमाया। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

Created On :   21 Oct 2025 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story