अपकमिंग फिल्म: आयुष्मान खुराना स्टारर थामा ने एडवांस बुकिंग में किया धमाल, रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल में कमा डाले इतने करोड़ों

आयुष्मान खुराना स्टारर थामा ने एडवांस बुकिंग में किया धमाल, रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल में कमा डाले इतने करोड़ों

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉक फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है- ‘थामा’। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। इस हॉरर कॉमेडी के ट्रेलर के बाद से ही इसका काफी बज बना हुआ है। वही 17 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसी क साथ फिल्म को फर्स्ट डे देखने के लिए लोगों के बीच जबरदस्त होड़ मची हुई है। नतीजतन ‘थामा’ की धुआंधार एडवांस बुकिंग हो रही है रिलीज से पहले फिल्म करोड़ो का कलेक्शन कर चुकी है।

थामा एडवांस बुकिंग

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' दिवाली 2025 की बड़ी रिलीज है। ये फिल्म स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्मे बनाने वाले दिनेश विजान के मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। 17 अक्टूबर को ‘थामा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और कुछ ही घंटों में देशभर में इसके धुआंधार टिकट बिक गए। खबरों के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे तक ‘थामा’ के हिंदी 2डी फॉर्मेट में 20 हजार 645 टिकटों की प्री बुकिंग हुई है। वहीं तेलुगु 2डी में इस फिल्म के 36 टिकट बिके हैं। हिंदी आईएमैक्स 2 डी में इसके 186 टिकटों की प्री सेल हुई है जबकि हिंदी 4डीएक्स में इसके 11 टिकट बिके हैं।

इसी के साथ ‘थामा’ ने देशभर में इसके अब तक 20 हजार 878 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं बिना ब्लॉक सीटों के इसने अब तक 63.56 लाख और ब्लॉक सीटों के साथ 3.12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

‘थामा’ पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन

खबरों के अनुसार ‘थामा’ अपने पहले दिन 17-22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। गौरतलब है कि इस फिल्म का हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' से क्लैश होगा हालांकि ‘थामा’ को पांच दिनों का लंबा ओपनिंग वीकेंड मिलेगा।

Created On :   18 Oct 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story