फ़िल्म रिव्यू: 'महायोद्धा राम इन 3डी ': वाल्मीकि रामायण का 3D एनीमेशन भव्य और मनोरंजक

- कुणाल कपूर, जिम्मी शेरगिल, मौनी रॉय, गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स की आवाजों ने किया किरदारों को जीवंत
- फ़िल्म समीक्षा: महायोद्धा राम इन 3डी
- वॉयस ओवर आर्टिस्ट : कुणाल कपूर, जिमी शेरगिल, मौनी रॉय, गुलशन ग्रोवर, मुकेश ऋषि
- निर्देशक: रायजादा रोहित जयसिंह वैद
- निर्माता: अभिमन्यू सिंह, रूपाली सिंह
- बैनर: कॉन्टिलो पिक्चर्स
- अवधि: 119 मिनट
- रिलीज़ तिथि: 17 अक्टूबर 2025
- सेंसर: यू
- भाषा: हिंदी, तेलुगु
- रेटिंग: 4 स्टार्स
इस दीवाली के अवसर पर प्रभु श्री राम की महागाथा की भव्य प्रस्तुति 'महायोद्धा राम' रिलीज हो गई है. पहली बार दर्शकों के लिए महाकाव्य रामायण को 3D में अनुभव करने का मौका है. थ्री डी मे देखना दरअसल इसकी कहानी और इसकी दुनिया में डूब जाने का अलग एक्सपीरियंस है। महायोद्धा राम फिल्म उस अमर कथा की भव्यता को ऐसे जीवंत कर देती है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।
दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म का दिवाली कनेक्शन भी है. 14 साल के वनवास एवं लंका विजय के बाद प्रभु श्री राम का माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी से साथ जब अयोध्या नगरी में आगमन हुआ था तो अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत में दीपक जलाए थे और इसी के बाद से दीपावली पर्व मनाया जाने लगा. इस फिल्म के माध्यम से निर्माता निर्देशक ने प्रभु श्री राम की गाथा को बिल्कुल अलग रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है जिसकी सराहना की जानी चाहिए.
फिल्म के शानदार दृश्य इस पिक्चर को महान बनाते हैं. कुछ दृश्य तो साँस थाम देने वाले हैं जैसे सीता का स्वयंवर और राम का शक्तिशाली धनुष तोड़ना। जब आप इसे 3D में देखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे आप वास्तव में उत्सव का हिस्सा हैं, सीता और राम के विवाह समारोह के बीच आप खड़े हैं। थ्री डी की क्वालिटी बेहतरीन है विजुअल देखकर लगता है कि बहुत पैशन और मेहनत से इसे बनाया गया है.
फिल्म के कुछ पसंदीदा हिस्सों में से एक है इस थ्री डी फिल्म में रावण का अनोखापन. जिस तरह से रावण को जीवंत किया गया है—10 अलग-अलग सिरों के साथ, जिन्हें गुलशन ग्रोवर, अमीन सयानी, कीकू, सदाशिव अमरापुरकर जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने आवाज़ दी है। सीता के साथ उसका टकराव—खासकर अपहरण और अशोक वाटिका दृश्य के दौरान, ये सीन बहुत ही दमदार और न भूलने वाले हैं।”
3 डी एनिमेशन फिल्म 'महायोद्धा राम' मे दिग्गज ऐक्टर रजा मुराद की आवाज महर्षि विश्वामित्र के रूप में बहुत प्रभावी रूप से इस्तेमाल की गई है. सुग्रीव बाली युद्ध, माता सीता का स्वयंवर और श्री राम से विवाह एवं उनके वनवास गमन आदि का दृश्य 3 डी एनीमेशन के द्वारा जीवंत और मनमोहक नजर आता है। जंग के मैदान में अपनी विशाल सेना को दशानन रावण जब ललकारता है तो रोंगटे खड़े हो जाते है। फिल्म में रामायण की सभी महावपूर्ण घटनाओं को दर्शाने की कोशिश की गई है. प्रभु श्री राम का आकाश में उड़ते हुए तीर कमान के साथ दुश्मन पर निशान साधने का सीन उनके महायोद्धा अवतार को जानदार ढंग से दिखाता है।
3डी और एनिमेशन की नवीनतम तकनीक का प्रयोग करके, प्रभावी बैकग्राउंड म्यूजिक और बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों की आवाज के दम पर एक देखने लायक सिनेमा बनाया गया है। 'महायोद्धा राम' में ऐनमेटेड कैरेक्टर्स को अपनी आवाज देकर बॉलीवुड एक्टर्स ने जीवंत कर दिया है। अभिनेता कुणाल कपूर ने श्री राम के किरदार को, जिम्मी शेरगिल लक्ष्मण को और मौनी रॉय ने माता सीता के कैरेक्टर को अपनी आवाज से असरदार बनाया है तो वहीं दमदार अभिनेता मुकेश ऋषि, हनुमान जी को, गुलशन ग्रोवर रावण को और रजा मुराद ने महर्षि विश्वामित्र को अपनी आवाज दी है।
फिल्म का कुशल निर्देशन रायजादा रोहित जयसिंह वैद ने किया है। फिल्म की कसी हुई कथा पटकथा समीर शर्मा ने लिखी है. फिल्म के प्रशंसनीय संवाद लिखे हैं वरुण ग्रोवर और राहुल पटेल ने। विख्यात गीतकार जावेद अख्तर के कलम से निकले गीतों को संगीत से सजाया है स्वर्गीय आदेश श्रीवास्तव ने. बैकग्राउंड स्कोर दिया है शौविक चक्रवर्ती ने जिनकी प्रतिभा का जादू फिल्म के कई दृश्यों मे उभरकर सामने आता है.
Created On :   17 Oct 2025 2:15 PM IST