De De Pyaar De 2 Trailer X Review: दर्शकों को पसंद आ रहा अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर, नेटिजंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

दर्शकों को पसंद आ रहा अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर, नेटिजंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ चर्चा का विषय बनी हुई है। साल 2019 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। बीते दिन फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद नेटिजंस एक्स पर प्रतिक्रियाएं देते हुए इसकी तारीफें कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स ने क्या-क्या कमेंट किए।

नेटिजंस बोले- ट्रेलर एंटरटेनिंग है

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी रॉम-कॉम फिल्म दे दे प्यार दे 2 का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आज मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद नेटिजंस ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कहा, 'डबल मस्ती के साथ वापस आ रही फिल्म।' इसके अलावा एक यूजर ने कहा, 'ट्रेलर एंटरटेनिंग है।'

यह भी पढ़े -पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे ऋतिक रोशन, बुधवार को सुनवाई

कब रिलीज होगी फिल्म?

मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और लव फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता जैसे स्टार्स नजर आएंगे।


Created On :   15 Oct 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story