Rise And Fall Winner: अर्जुन बिजलानी ने जीता 'राइज एंड फॉल' का खिताब, मिली मोटी प्राइजमनी, अरबाज पटेल रहे दूसरे रनर-अप

अर्जुन बिजलानी ने जीता राइज एंड फॉल का खिताब, मिली मोटी प्राइजमनी, अरबाज पटेल रहे दूसरे रनर-अप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राइज एंड फॉल रियालटी शो बीते लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। अब फाइनली इस शो को अपना विनर मिल गया है। बता दें कि, राइज एंड फॉल का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 17 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे प्रसारित किया गया है। इस दौरान अपने शानदार परफॉर्मेंस की वजह से अर्जुन बिजलानी इस शो विनर बन गए हैं। अशनीर ग्रोवर इस शो के होस्ट थे और इसके फिनाले एपिसोड को एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी पर स्ट्रीम किया गया। रियलिटी शो की शुरुआत 15 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी। शो में अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला और अरबाज पटेल तीन फाइनलिस्ट चुने गए थे।

अरबाज पटेल रहे दूसरे रनर-अप

बता दें आरुष भोला शो के पहले रनरअप बने और अरबाज पटेल दूसरे रनरअप रहे। बता दें शो के दौरान अर्जुन बिजलानी ने बार-बार साबित किया कि वो हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्हें विनर बनने पर 28 लाख 10 हजार रुपये की प्राइजमानी से सम्मानित किया गया। विनर बनने के बाद अर्जुन बिजलानी ने मीडिया से बात की। इस दौरान एक्टर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी नेहा स्वामी को दिया। कैमरे के सामने अर्जुन ने नेहा पर प्यार जताया और कहा कि उनका सहयोग हमेशा प्रेरणादायक रहा है।

यह भी पढ़े -अमेरिकी गायिका का राहुल गांधी को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन में आवाजें तेज

अशनीर ने दी अर्जुन को ट्रॉफी

अर्जुन बिजलानी के नाम का एलान अशनीर ग्रोवर ने किया। अपना नाम सुनते ही अर्जुन खुशी से उछल पड़े और सहयोगी प्रतिभागी के गले लग गए। इसके बाद अशनीर ने ही अर्जुन बिजलानी को ट्रॉफी दी। फिनाले में अर्जुन ब्लैक कलर के आउटफिट पहनकर पहुंचे। 'राइड एंड फॉल' के पहले सीजन के विजेता बनने के बाद अर्जुन के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है और भर-भरकर बधाई दे रहे हैं।

Created On :   17 Oct 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story