Diwali post: दिवाली पोस्ट में गाजा की चर्चा कर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने X पर मचाया हंगामा, सोशल मीडिया पर मिल रहा ऐसा रिएक्शन

दिवाली पोस्ट में गाजा की चर्चा कर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने X पर मचाया हंगामा, सोशल मीडिया पर मिल रहा ऐसा रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन देश भर में धूम धाम दिवाली का त्योहार मनाया गया। तमाम सेलेब्स ने खास अंदाज में फैंस को बधाईयां दी। इसी बीच फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा का दीवाली पर किया गया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मात्र कुछ घंटों में इस पोस्ट को 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दीवाली से जुड़े इस पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने भारत में मनाई जाने वाली दीपावली की तुलना गाजा से की है इस पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है।

क्या लिखा था पोस्ट

दिवाली की रात लगभग 8 बजे डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा, "भारत में केवल एक दिन दिवाली होती है और गाजा में हर दिन दिवाली होती है।" इस पोस्ट के साथ उन्होंने फायर इमोजी भी लगाया। देखते ही देखते रामगोपाल वर्मा का ये पोस्ट वायरल हो गया और लोगों ने रिएक्शन देने शुरु कर दिए।


यह भी पढ़े -कुलभूषण खरबंदा सिनेमा की पांच पीढ़ियां पार करने वाला अभिनेता, जिसने हर दौर में खलनायकी को नया रूप दिया

फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने रामगोपाल के पोस्ट पर एक प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "तुम्हें इंसान बनने में बरसों लगेंगे। तुम्हें जश्न और तबाही में फर्क़ भी नहीं पता।"


एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ध्यान खींचने का घिनौना तरीका। बधाई हो सर्वश्रेष्ठ MF (मॉक्यूमेंट्री फ़िल्म) का पुरस्कार आपको जाता है। सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आपके दिमाग का कचरा देख हैरान हुई, दिवाली का त्योहार आप ऐसे मना रहे हो। तुम अपनी फिल्मों से भी बदतर हो।"





यह भी पढ़े -जब शम्मी कपूर ने एक दुर्घटना को फिल्म के यादगार सीन में बदल दिया

लेखक अशोक कुमार पांडेय ने भी रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर नाराजगी जताई है, उन्होंने लिखा, "कभी नहीं सोचा था कि तुम इस तरह निकलोगे।"









Created On :   21 Oct 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story