Asrani Last Films: अगले साल रिलीज होगी दिग्गज एक्टर असरानी की आखिरी फिल्म, अंतिम वक्त में इन फिल्मों पर काम कर रहे थे एक्टर

अगले साल रिलीज होगी दिग्गज एक्टर असरानी की आखिरी फिल्म, अंतिम वक्त में इन फिल्मों पर काम कर रहे थे एक्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन एक्टर गोवर्धन असरानी के निधन की खबर से इंडस्ट्री सदमे में है। लेकिन उनकी आखिरी फिल्में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। असरानी प्रियदर्शन की दो नई फिल्मों में काम कर रहे थे, जो 2026 में रिलीज होने वाली है। ये दोनों ही फिल्में हॉरर-कॉमेडी हैं, जिनमें असरानी का मजेदार अंदाज नजर आएगा। अगर आप कॉमेडी-हॉरर पसंद करते हैं, तो जरूर देखिएगा असरानी की ये आखिरी फिल्में....

'भूत बंगला'

'भूत बंगला' फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है। जो काले जादू और भूतों की दुनिया पर आधारित है। अक्षय कुमार इसमें जादूगर का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो डरावने सीन के बीच हंसी भी बिखेरेंगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तबू, परेश रावल, राजपाल यादव, वामिका गब्बी और असरानी भी अहम रोल में नजर आ सकते हैं। असरानी का किरदार कॉमेडी को और मजेदार बनाएगा। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो अक्षय के साथ 'हेरा फेरी' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट बना चुके हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।


यह भी पढ़े -असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, कहा- आपको योगदान को सदैव याद रखा जाएगा

हैवान

'हैवान' फिल्म जो अंधेरे में छिपी सच्चाई है। यह एक हॉरर-कॉमेडी है, लेकिन इसमें सस्पेंस और ड्रामा ज्यादा है। अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में हैं, जो एक डरावनी साजिश को सुलझाते नजर आएंगे। असरानी का रोल फिल्म को हल्का-फुल्का बनाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सैफ अली खान और असरानी के अलावा बाकी कास्ट का ऐलान बाकी है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।


अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय ने असरानी के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'असरानी जी के निधन पर दुखी हूं। एक हफ्ते पहले ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान हमने उन्हें गले लगाया था। बहुत प्यारे इंसान थे... उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी। मेरी सभी चर्चित फ़िल्मों 'हेरा फेरी' से लेकर 'भागम भाग', 'दे दना दन', 'वेलकम' और अब हमारी रिलीज न हुई 'भूत बंगला' और 'हैवान' तक... मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और काम किया। हमारी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे असरानी सर, हमें हंसने के लाखों कारण देने के लिए। ॐ शांति।'

Created On :   21 Oct 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story