Diwali 2025: रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा संग लगाए चार चांद तस्वीरें वीडियो वायरल

रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा संग लगाए चार चांद तस्वीरें वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली का जश्न शुरु हो चुका है। दिवाली की धूम और रौनक अभी से ही देखने को मिल रही है। बीती रात रमेश तोरानी के घर पर दिवाली पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। दिवाली पार्टी में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे। दोनों ट्रेडिशनल अटायर में पार्टी में पहुंचे। इनके अलावा भी कई सेलेब्स ने भी इस शानदार दिवाली पार्टी में शिरकत की है। कई सेलिब्रिटी कपल्स भी इस पार्टी में शामिल हुए।

ऋतिक और सबा के चेहरे पर दिखी दिवाली की चमक

ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के साथ दिवाली पार्टी में एंट्री ली। पैपराजी को इस कपल ने जमकर फोटो पोज दिए। सबा और ऋतिक साथ में काफी खुश नजर आए।

नोरा फतेही और मृणाल ठाकुर दमकती नजर आईं

नोरा फतेही और मृणाल ठाकुर के ट्रेडिशनल अटायर ने दिवाली पार्टी की रौनक को बढ़ा दिया। ट्रेडिशनल ड्रेस ने मृणाल और नोरा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे।

यह भी पढ़े -छह महीने की रिसर्च, लोकल आर्ट और फोटोग्राफी से 'लापता लेडीज' का कैनवास सजाया किरण राव

रितेश-जेनेलिया और प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा भी दिवाली पार्टी में पहुंचे


मनीष पोल

जैकलीन

इब्राहिम अली खान

अरशद वारसी

अर्पिता खान

Created On :   16 Oct 2025 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story