छह महीने की रिसर्च, लोकल आर्ट और फोटोग्राफी से 'लापता लेडीज' का कैनवास सजाया किरण राव

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड में 13 अवॉर्ड मिले थे। इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार हैं।
इसमें दो नई नवेली बहुओं की कहानी है, जो रेल यात्रा के दौरान गलती से बदल जाती हैं। फिर शुरू होता है हंसी, ड्रामा और जीवन के सबक का सफर। यह फिल्म नारी सशक्तीकरण पर एक ताजा नजरिया पेश करती है, जिसके लिए इसे खूब सराहा गया।
किरण राव ने इस फिल्म की सफलता के बारे में आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान किरण राव ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने और उनकी टीम ने काफी रिसर्च की। इसके लिए उन्होंने छह महीने तक लोकल आर्ट और फोटोग्राफी की रिसर्च की, तब जाकर इसकी दुनिया पर्दे पर जीवंत हो सकी।
किरण राव ने प्रोडक्शन डिजाइन के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे यकीन था कि फिल्म का ज्यादातर असर तभी पड़ेगा जब हम एक ऐसी दुनिया गढ़ें जो नकली न लगे। इसमें भारतीय गांवों की असली खूबसूरती हो, बिना किसी बनावट के, बिना उसे चमकदार या आकर्षक दिखाने की कोशिश के। हमने लोकल आर्ट और क्राफ्ट से इंस्पायर होने से भी परहेज किया। इसलिए मेरे प्रोडक्शन डिजाइनर विक्रम सिंह और मैंने शूटिंग से पहले कम से कम छह महीने की रिसर्च और तैयारी की।”
उन्होंने कहा, “हमने खुद को पिछले 20 सालों के गांवों की ढेर सारी तस्वीरों में डुबोया नहीं, क्योंकि इतने वर्षों में काफी कुछ बदल चुका है। हम ऐसे गांव चाहते थे जो बदलाव की दहलीज पर खड़े हों, न ज्यादा पिछड़े, न बहुत पुराने समय में फंसे। जहां जया अपनी प्रिंटिंग वगैरह के लिए जाती है, उस छोटे शहर की भी नकल की, यानी गांव के पास वाले टाउन की असली फील। इसलिए विजुअल रिसर्च में खूब वक्त लगा। फोटोग्राफी स्टडी की, खासकर ग्रामीण घरों के बाहर-अंदर की ट्रेडिशनल पेंटिंग पर फोकस किया।”
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। वहां पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 10:49 PM IST