फिल्म कलेक्शन: वीक डेज में भी करोड़ों छाप रही ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1', जानें कैसा है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का हाल

वीक डेज में भी करोड़ों छाप रही ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1, जानें कैसा है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म का सोशल मीडिया पर बोलवाला नजर आ रहा है। ऋषभ शेट्टी के काम के भी लोग दिवाने हो गए है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से शानदार कलेक्शन कर रही है। यह 2022 की फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है। यह 500 करोड़ क्लब से अब सिर्फ चंद कदम दूर है। दूसरी ओर, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी ठीक ठाक कमाई कर रही है। चलिए यहां जानते हैं इन सभी ने कितना कलेक्शन किया है?

'कांतारा चैप्टर 1' का कलेक्शन

'कांतारा-2' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 337.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 9वें दिन 22.25 करोड़ रुपये और 10वें दिन 39 करोड़ रुपये की कमाई की। 11वें दिन फिल्म ने 39.75 करोड़ रुपये और 12वें दिन 13.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं अब आज 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। आज मंगलवार को 13वें दिन फिल्म ने 8.47 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 460.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

'कांतारा चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में मुकाबला

'कांतारा चैप्टर 1' के साथ ही 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज हुई थी। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने आज 13वें दिन महज 79 लाख रुपये की कमाई की है। वरुण धवन और जान्हवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 51.89 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो 'कांतारा-2' के मुकाबले काफी कम है।

Created On :   15 Oct 2025 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story