Diwali Party 2025: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए टीवी फेमस सेलेब्स, ट्रेडिशनल लुक में गौहर खान ने लूटी लाइम लाइट

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए टीवी फेमस सेलेब्स, ट्रेडिशनल लुक में गौहर खान ने लूटी लाइम लाइट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और टेलीवजन जगत में दिवाली का जश्न शुरु हो चुका है। दिवाली की धूम और रौनक अभी से ही देखने को मिल रही है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ऐसे टीवी सेलेब्स हैं, जो अपनी पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में दोनों ने दिवाली पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में टेलीविजन के तमामा सितारों ने शिरकत की है। गौहर खान से लेकर रैपर रफ्तार तक पार्टी में शानदार लुक में पहुंचे।

अंकिता और विक्की ने परिवार संग फोटो क्लिक करवाए

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी पॉपुलर कपल हैं। दोनों अक्सर ही अपने दोस्तों के लिए पार्टी होस्ट करते हैं। दिवाली पार्टी भी अंकिता और विक्की ने दी। इस पार्टी में सबसे पहले दोनों ने अपने परिवार के साथ फोटो क्लिक करवाए। अंकिता का भाई और मां भी इस पार्टी में शामिल हुए।

गौहर खान पति संग अंकिता की दिवाली पार्टी में शामिल हुईं

अंकिता लोखंडे की दिवाली पार्टी में उनकी करीबी दोस्त गौहर खान भी पहुंचीं। गौहर खान ने विक्की जैन के साथ अभिनय भी किया है। गौहर अपने पति के साथ इस दिवाली पार्टी में शामिल हुईं। एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक काफी चर्चा में रहा।

रैपर रफ्तार भी दिवाली पार्टी में शामिल हुए

दिवाली पार्टी में रैपर रफ्तार को भी देखा गया। वह अपनी पत्नी के साथ इस पार्टी में शामिल हुए।

तेजस्वी और करण कुंद्रा

प्रोड्यूसर आनंद पंडित

दिव्या अग्रवाल विद हसबैंड

Created On :   17 Oct 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story