Actress Pavitra Punia got Engaged: एजाज खान से ब्रेकअप के बाद फिर हुआ पवित्र पुनिया को प्यार, 'मिस्ट्री मैन' से की सगाई, तस्वीरें वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'ये है मोहब्बतें' और 'गीत- हुई सबसे पराई' जैसे टीवी शो और रियलटी शो बिग बॉस के लिए मशहूर हुईं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली है। उन्होंने आज बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से सगाई की है, जो मनोरंजन जगत से नहीं है। पवित्रा ने अपने पार्टनर और सगाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। लेकिन फोटो में अपने पार्टनर का फेस रिवील नहीं किया है।
पवित्रा ने दिखाई पार्टनर की झलक
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उन्हें प्रपोज कर रहा है। कई तस्वीरों में पवित्रा उस व्यक्ति के साथ गले मिल रही हैं। यह तस्वीरें इस तरह से ली गई हैं कि तस्वीरों में उनके पार्टनर का चेहरा नहीं दिख रहा है। तस्वीरें शेयर करते हुए पवित्रा ने कैप्शन में लिखा 'प्यार में बंध गई। हमने इसे आधिकारिक बना दिया। पवित्रा पुनिया जल्द ही मिसेज एनएस बनने वाली हैं।'
यह भी पढ़े -अच्छे पार्टनर की तलाश में शहर से पंजाब के पिंड पहुंचीं शहनाज गिल, रिलीज हुआ 'एक कुड़ी' का ट्रेलर
नए पार्टनर के बारे में
बातचीत में पवित्रा ने कहा कि वह विदेश में अपने नए पार्टनर और उनके परिवार के साथ दिवाली मनाएंगी। एचटी से बात करते हुए पुनिया ने अपने रिश्ते की कंफर्म किया था। उन्होंने कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है और इस साल दिवाली मेरे लिए और भी खास है क्योंकि मैं इसे अपने नए परिवार के साथ मना रही हूं।' उन्होंने बताया 'वह अमेरिका के एक बिजनेसमैन हैं, कोई एक्टर नहीं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं और दयालु हैं। हम पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते में हैं।'
एजाज खान से था रिश्ता
हाल ही में एक इंटरव्यू में, पवित्रा ने 'दोबारा प्यार' पाने के बारे में बात की। इससे पहले उनकी सगाई अभिनेता और बिग बॉस 14 फेम एजाज खान से हुई थी। 2023 में अलग होने से पहले उन्होंने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
Created On :   22 Oct 2025 5:45 PM IST











