Upcoming Movies 2025: इस साल ये फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार, भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म भी होगी रिलीज

इस साल ये फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार, भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म भी होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली की धूम के बाद ऑडियंस एक बार फिर नई फिल्मों की ओर नजरें टिकाए बैठी है। कई लोग ये जानने को बेताब हैं कि साल के खत्म होते-होते कौन-कौन सी मूवी सिनेमाघरों में जलवा बिखेरने आएंगी? अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो आपको जान कर बेहद खुशी होगी कि आने वाले दिनों में अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। चलिए उन फिल्मों की लिस्ट देखते हैं।

The Taj Story (द ताज स्टोरी)

'द ताज स्टोरी' एक कोर्टरूम ड्रामा है जो कि 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवे के डायरेक्टर और राइटर तुषार अमरीश गोयल हैं। इस मूवी में में परेश रावल, अमृता खानविलकर, जकी हुसैन, नमित दास और स्नेहा वाघ मेन रोल में नजर आएंगे।

De De Pyaar De 2 (दे दे प्यार दे 2)

'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन, आशीष का रोल करेंगे। इसके अलावा रकुल प्रीत, आयशा और आर. माधवन, आयशा के पिता की भूमिका में नजर आएंगे।

120 Bahadur (120 बहादुर)

ये फिल्म 1962 में भारत-चीन के बीच हुई जंग पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है। '120 बहादुर' में फरहान अख्तर और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगे। ये मूवी 25 नवंबर को सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आएगी।

Mastiii 4 (मस्ती 4)

ये फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल डोज है जिसके डायरेक्टर और राइटर मिलाप जावेरी हैं। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख मेन रोल में नजर आएंगे। 'मस्ती 4' 21 नवंबर को रिलीज होगी।

Tere ishq Mein (तेरे इश्क में)

'तेरे इश्क में' का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है। ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। मूवी में धनुष ने शंकर और कृति सेनन ने लीड रोल में नजर आएंगे।

Created On :   24 Oct 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story