फिल्म कलेक्शन: क्या ओपनिंग डे के जलवे को बरकरार रखने में कामयाब रही फिल्म ‘थामा’? जानिए दूसरे दिन आयुष्मान की फिल्म का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर, मंगलवार को सिनेमाघरों रिलीज किया गया। उम्मीद के मुताबिक 'थामा' को ओपनिंग डे पर दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने रिलीज के पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया। मैडॉक यूनिवर्स की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज था। फिल्म ने दिवाली के फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाया और ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया। ‘थामा’ का सिनेमाघरों में दूसरा दिन भी अच्छा रहा है।
दूसरे दिन ‘थामा’ का कितना रहा कलेक्शन
खबरों के अनुसार फिल्म ‘थामा’ ने दूसरे दिन 9.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म का शुरुआती कलेक्शन है। रात दिन फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। लेकिन दूसरे दिन भी यह फिल्म बढ़िया कलेक्शन करने में कामयाब रही है। पहले दिन इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ‘थामा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 33.55 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अभी जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उससे लगता है कि जल्द ही अपना बजट वसूल कर लेगी।
यह भी पढ़े -अन्नकूट के पावन अवसर पर स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी
इन फिल्मों से थिएटर में हुआ क्लैश
‘थामा’ के साथ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म भी रिलीज हुई। दूसरे दिन इस फिल्म ने 4.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इन वक्त सिनेमाघरों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ मौजूद है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 21 दिन हो चुके हैं। आज फिल्म ने 7.72 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 554.82 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म की कमाई को देखकर लगता है कि यही ‘थामा’ को आने वाले दिनों में जबरदस्त टक्कर कलेक्शन के मामले में देगी।
Created On :   23 Oct 2025 10:33 AM IST