अपकमिंग शो: जल्द एक बार फिर लोगों को हसाने आ रहा 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3', फिर दिखेंगे जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक समेत ये सितारे

जल्द एक बार फिर लोगों को हसाने आ रहा लाफ्टर शेफ्स सीजन 3, फिर दिखेंगे जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक समेत ये सितारे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी के पॉपुलर कॉमेडी–कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स' सभी की पसंदीदी शो में से एक है। इस शो के दो सीजन ने लोगों को जमकर एंटरटेंन किया है। अब ये शो एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। कलर्स ने दिवाली के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है। अब 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस के बीच क्रेज बढ़ते देखा जा सकता है शो में एक बार फिर पुराने कंटेस्टेंट्स लौटने वाले हैं।

कलर्स टीवी ने की अनाउंसमेंट

कलर्स टीवी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है कि 'लाफ्टर शेफ्स' अपने ब्रांड न्यू सीजन के साथ टेलीविजन स्क्रीन्स पर वापसी करने वाला है। इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट ने फैंस की दिवाली को और भी खास बना दिया है लेकिन इस बार का सीजन पिछले दो सीजंस से काफी ज्यादा ग्रैंड और काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' में क्या कुछ होगा खास?

द इंडियन एक्सप्रेस ने चैनल का हवाला देते हुए बताया कि शो में ओजी पार्टिसिपेंट्स की वापसी होगी जिसमें कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के साथ अली गोनी और जन्नत जुबैर का भी नाम शामिल हैं। इसके साथ सीजन 1 और सीजन 2 के कुछ पुराने कंटेस्टेंट भी शो का हिस्सा बनेंगे। तीसरे सीजन को और भी एंगेजिंग और एंटरटेनिंग बनाने के लिए 3-4 नए आर्टिस्ट्स की भी एंट्री हो सकती है।

Created On :   23 Oct 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story