अपकमिंग प्रोजेक्ट: अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी दृश्यम को परेश रावल ने किया इंकार, इस वजह से ठुकरा दी फिल्म बोले- कहानी शानदार लेकिन..

अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी दृश्यम को परेश रावल ने किया इंकार, इस वजह से ठुकरा दी फिल्म बोले- कहानी शानदार लेकिन..

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दृश्यम फ्रेंचाइजी एक बेहद ही कामयाब और पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। पहली फिल्म दृश्यम 31 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने बेहद ही पसंद किया था। वहीं फिल्म की दूसरी किस्त दृश्यम 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय खन्ना के किरदार ने लोगों के काफी प्रभावित किया था। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि परेश रावल ने अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' साइन कर ली है। लेकिन अब परेश रावल ने इस बारे में बात की है और बताया है की उन्होंने इस फिल्म से इंकार कर दिया है।

स्क्रिप्ट अच्छी, लेकिन किरदार नहीं आया पसंद

'बॉलीवुड हंगामा' के साथ एक इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि ‘दृश्यम 3’ की कहानी उन्हें बेहद पसंद आई, लेकिन उनका रोल उनके मुताबिक नहीं था। उन्होंने कहा, 'मेकर्स ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन जो रोल ऑफर हुआ, उसमें मजा नहीं आया। स्क्रिप्ट बहुत शानदार थी, मगर अगर किरदार से खुद को जोड़ न पाएं तो काम करने का आनंद नहीं आता।'

रिलीज डेट को लेकर विवाद

हाल ही में ‘दृश्यम 3’ के टीजर रिलीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। खबरों के मुताबिक, हिंदी रीमेक के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 घोषित कर दी, जबकि मलयालम टीम निर्देशक जीथू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर इससे नाराज हो गए। बताया जाता है कि दोनों टीमों के बीच एक समझौता है कि हिंदी टीम किसी भी घोषणा से पहले मूल मेकर्स की अनुमति लेगी। इस कारण फिल्म के टीजर को फिलहाल टाल दिया गया है। दृश्यम 3’ का मलयालम वर्जन भी एक साथ बनाया जा रहा है। मोहनलाल इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं हिंदी टीम की तैयारियां भी जोरों पर हैं।

परेश रावल वर्कफ्रंट

वहीं परेश रावल की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया था। आने वाले महीनों में परेश कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिनमें ‘हेरा फेरी 3’, ‘द ताज स्टोरी’, ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल हैं।

Created On :   25 Oct 2025 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story