Bigg Boss 19: क्या गलत ग्रुप में जाने से बिगड़ा बसीर का खेल या नेहल हैं वजह? नेटिजंस ने BB 19 में हुए डबल एविक्शन पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। धीरे धीरे ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और नए नए ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वीकेंड का वार काफी इंट्रस्टिंग रहा है। क्योंकि शो से दो कंटेस्टेंट और बाहर हो गए हैं, जिसमें बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है। हालांकि बसीर-नेहल के एविक्शन से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और यूजर्स नेहल को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
नेटिजंस ने BB 19 में हुए डबल एविक्शन पर उठाए सवाल
बिग बॉस 19 में हाल ही में हुए डबल एविक्शन से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। बसीर अली और नेहल चुडासमा के शो से बाहर होने पर नेटिजंस कई सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे अनफेयर कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स बसीर-नेहल के बीच की कमेस्ट्री को वजह मान रहे हैं।
बसीर ने गलत ग्रुप चुना?
बसीर अली और नेहल चुडासमा के बाहर होने पर यूजर्स एक्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने ट्वीट किया, ‘बिग बॉस 19 का एविक्शन पूरी तरह से अनुचित है, मैं इसके बाद शो नहीं देखने वाला हूं, क्षमा करें, लेकिन निर्माताओं ने गलत किया। वह घर में किसी भी अन्य की तुलना में सबसे मजबूत खिलाड़ी है, हम आपसे प्यार करते हैं बसीर अली।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘बसीर-नेहल अपने प्रेम प्रसंग के नाटक में इतने खो गए कि उन्होंने प्रशंसकों का समर्थन खो दिया। नेहल ने बेसीर का खेल खराब कर दिया।’
डबल एविक्शन पर सवाल
Created On :   27 Oct 2025 12:16 PM IST












