Jay Bhanushali & Mahi Vij Divorce: शादी के 15 साल बाद तलाक लेने जा रहे पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज! माही ने ऐसे किया था खबरों पर रिएक्ट

शादी के 15 साल बाद तलाक लेने जा रहे पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज! माही ने ऐसे किया था खबरों पर रिएक्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरंजन जगत से आए दिन तलाक और ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती है। कई बार ये खबरें सिर्फ रूमर्स होती है तो कई बार सच भी होती है। इसी बीच टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर तलाक की खबर सामने आ रही है। खबरें है कि, फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज ने अपना सात जन्मों का रिश्ता महज 15 साल में ही खत्म कर लिया है। इस खबर ने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। कपल के फैंस हैरान हो रहे हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि ये बात सच है लेकिन कुछ समय पहले तलाक पर माही का रिएक्शन सामने आया था जिसनें इन रूमर्स को और पक्का कर दिया।

जय भानुशाली और माही विज हुए अलग?

'हिंदुस्तान टाइम्स' के अनुसार, जय भानुशाली और माही विज ने अपनी 15 साल पुरानी शादी को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला कर लिया है। कपल ने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए और कपल का तलाक हो गया। उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक के लिए भी अर्जी दी थी। जुलाई-अगस्त में पेपर्स साइन और फाइनल हो चुके हैं, और बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो गया है।"

बता दें कि, एक समय अपने जॉइंट व्लॉग के लिए फेमस इस कपल ने एक साथ तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया है। उनका आखिरी कोलाब फैमिली पोस्ट जून 2024 में था।” कपल को आखिरी बार अगस्त में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर पब्लिकली एक साथ देखा गया था। कपल ने अपनी बेटी के लिए लाबुबू-थीम वाली बर्थडे पार्टी होस्ट की थी।

यह भी पढ़े -एयरपोर्ट पर बेटी राहा का चेहरा छुपाती नजर आईं आलिया भट्ट, फैंस ने पूछे सवाल

माही विज ने तलाक पर किया था रिएक्ट

बता दें, माही विज ने जुलाई में तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया था और हॉटरफ्लाई से बातचीत में बताया कहा था, "अगर ऐसा है भी, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या सेपरेशन को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाते हैं? मैं देखती हूं कि लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिखते हैं, ‘माही तो ठीक है, जय ऐसा है’। फिर कोई और लिखता है, ‘जय अच्छा है, माही ही ऐसी है"। वे बस किसी पर इल्जाम लगाना चाहते हैं। क्या आपको सच पता भी है? आपको क्या पता?”

माही और जय ने साल 2011 में शादी की थी और कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं। बेटी तारा, जिसका जन्म 2019 में हुआ, और फॉस्टर बच्चे राजवीर और खुशी, जिन्हें उन्होंने 2017 में गोद लिया था।

Created On :   27 Oct 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story