Bigg Boss 19: बिग बॉस हाउस में सिंगर मीका सिंह ने मचाया धमाल, सलमान खान संग किया डांस, कौन हुआ शो से बाहर?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा में हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 के वीकएंड वार का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से होता है। बिग बॉस में रविवार का एपिसोड काफी धुआंधार होने वाला है। शनिवार को सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई थी, मगर रविवार के एपिसोड में वो अपने खास अंदाज से फन एलीमेंट एड करते दिखेंगे। सिंगर मीका सिंह और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा में नजर आने वाले हैं वहीं सलमान खान मीका संग डांस करते दिखेंगे।
यह भी पढ़े -'पूरो' हमेशा मेरे दिल में रहेगी, 'पिंजर' के 22 साल पूरे होने पर उर्मिला मातोंडकर ने याद किए पुराने दिन
मीका सिंह ने जमाया रंग
दरअसल, मीका सिंह बिग बॉस में अपना गाना प्रमोट करने आए हैं इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स संग भी जमकर मस्ती करते दिखेंगे। प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि मीका ने गाते-नाचते हुए शो में धमाकेदार एंट्री की। सलमान भी मीका संग थिरकते नजर आए। मीका ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि उन्होंने 'गुंडा' गाना बनाया है उन्होंने सभी घरवालों संग खूब मस्ती की। सभी घरवाले हंसते-खिलखिलाते नजर आए।
सोनाक्षी ने घरवालों को दिया स्पेशल टास्क
शो में सोनाक्षी सिन्हा ने भी खूब धमाल मचाया उन्होंने घरवालों को एक खास टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बताना था कि उन्हें किसके इरादे टॉक्सिक लगते हैं? इस टास्क में तान्या ने मालती का नाम लिया और नीलम ने फरहाना को टारगेट किया, क्योंकि बीते कई दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही है।
यह भी पढ़े -रोहित रॉय ने बेटे को दी 18वें जन्मदिन की बधाई, अभिनेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट
कौन होगा शो से बाहर
एपिसोड के अंत में सलमान खान एलिमिनेशन की अनाउंसमेंट करेंगे। खबरें हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस में डबल एविक्शन होने वाला है चर्चा है कि नेहल और बसीर अली शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दोनों के बेघर होने की कंफर्मेशन नहीं हुई है। आज रात के एपिसोड में खुलासा हो जाएगा।
Created On :   26 Oct 2025 12:37 PM IST












