फिल्म कलेक्शन: वीकएंड पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने जमकर छापे नोट, 100 करोड़ क्लब में करने जा रही एंट्री, जानें कलेक्शन

वीकएंड पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने जमकर छापे नोट, 100 करोड़ क्लब में करने जा रही एंट्री, जानें कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर, मंगलवार को सिनेमाघरों रिलीज किया गया। फिल्म रिलीज के दिन से शानदार कलेक्शन कर रही है। मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का जितना क्रेज रिलीज से पहले था, उसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी दिख रहा है। शनिवार यानी 5वें दिन फिल्म ‘थामा’ ने बढ़िया कमाई की है। फिल्म 100 करोड़ क्लब की तरफ भी बढ़ रही है।

‘थामा’ फिल्म कलेक्शन

खबरों के अनुसार फिल्म ‘थामा’ ने 5वें दिन 15.62 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म का शुरुआती कलेक्शन है। फिल्म ने शुक्रवार को भी 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। दर्शकों को इस फिल्म की कॉमेडी और हॉरर पसंद आ रहा है। फिल्म ‘थामा’ ने अब तक 81.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। कल रविवार है, अगर यह वीकएंड का फायदा उठा पाई तो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म का कलेक्शन देखकर लगता है कि यह जल्द ही अपना बजट वसूल कर लेगी। वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म की कलेक्शन सिर्फ 4 दिनों में ही 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का धांसू कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़े -राम सेतु की रिलीज को तीन साल पूरे, सत्य देव ने अक्षय कुमार के साथ काम के अनुभव को किया याद

हॉरर-कॉमेडी का डबल तड़का

‘थामा’ फिल्म की कहानी दिल्ली के एक जर्नलिस्ट आलोक यानी आयुष्मान खुराना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर जाता है। ट्रैकिंग के दौरान अचानक भालू हमला करता है और तड़ाका यानी रश्मिका मंदाना उसकी जान बचाती है। इसके बाद वह वैंपायर की दुनिया में फंस जाता है। इस फिल्म में हॉरर के साथ बहुत सारी कॉमेडी की डोज भी दर्शकों को दी गई। साथ ही लीड कैरेक्टर्स के बीच रोमांस भी दर्शकों को देखने को मिला है।

Created On :   26 Oct 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story