Raveena Tandon birthday: मां रवीना टंडन के जन्मदिन पर बेटी राशा थडानी ने किया इमोशनल पोस्ट लिखा- ‘मेरी हीरो, आप जैसा कोई नहीं'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। रवीना आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी राशा ठाडानी ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए एक बेहद प्यार भरा और भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में राशा ने रवीना के साथ बिताए खास पलों और यादगार लम्हों को याद किया और अपनी मम्मी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़े -एकता कपूर ने सुजैन खान को दी जन्मदिन की बधाई, कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि आप मेरी जिंदगी में आईं'
मां के लिए राशा ने किया प्यार भरा पोस्ट
एक्ट्रेस राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर मां रवीना टंडन जन्मदिन पर उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने रवीना की मेहनत, प्यार और सिखाई हुई बातें याद करते हुए उन्हें विश किया है। पोस्ट शेयर करते हुए राशा ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो उस आइकन को, जो मेरी मम्मी हैं हमेशा जवान, निडर और चमकदार। असली ट्रेंडसेटर खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और ताकत की मिसाल मेरी हीरो!! आप जैसी कोई नहीं।' राशा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी इस खास पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और रवीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
यह भी पढ़े -'पूरो' हमेशा मेरे दिल में रहेगी, 'पिंजर' के 22 साल पूरे होने पर उर्मिला मातोंडकर ने याद किए पुराने दिन
मां-बेटी का बॉन्ड
बता दें कि राशा अपनी मां रवीना टंडन के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं दोनों मां-बेटी को अक्सर साथ में पार्टीज, इवेंट्स और फैमिली फंक्शन्स में देखा जाता है। राशा न सिर्फ अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं, बल्कि उनके स्टाइल और ग्रेस को भी फॉलो करती हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिनसे साफ झलकता है कि रवीना और राशा के बीच कितना मजबूत रिश्ता है।
Created On :   26 Oct 2025 4:39 PM IST












