Advance Booking: एडवांस बुकिंग में छाई एक्टर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली द एपिक', रिलीज होने से पहले ही कमा लिए करोड़ों

एडवांस बुकिंग में छाई एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली द एपिक, रिलीज होने से पहले ही कमा लिए करोड़ों

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ एक्टर प्रभास और निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ब्लॉकबस्टर फिल्म है। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अध्याय ‘बाहुबली’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहा है। एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन अब रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग करोड़ा का कलेक्शन कर रही है।

2 करोड़ से ज्यादा टिकटें बिकी

खबरों के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक’ के री-एडिटेड वर्जन की बुकिंग खुलते ही मात्र कुछ घंटों में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकटें बिक गईं। हैदराबाद समेत कई शहरों में शो मिनटों में ‘हाउसफुल’ हो गए। फिल्म ‘वन एपिक कट’ के नाम से पेश किया गया है, जिसमें ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को एक साथ जोड़कर एक शानदार सिनेमैटिक एक्प्रियंस बनाया गया है। खबरें ये है कि, प्रति घंटे पांच हजार से अधिक टिकटें बिक रहीं हैं।

केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। उत्तर अमेरिका में फिल्म ने $200,000 (करीब 1.6 करोड़) की एडवांस बुकिंग कर ली है, जो किसी भी भारतीय री-रिलीज फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दुनियाभर में फिल्म के प्री-सेल्स 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

31 अक्टूबर को री-रिलीज हो रही फिल्म

फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इसे चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा- हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल। फिल्म की एडवांस बुकिंग से साफ हो गया है कि एक बार फिर पर्दे पर बाहुबली का जादू चलने वाला है। इस फिल्म का एस.एस. राजामौली ने निर्देशन किया और वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी कहानी लिखी। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जै से कलाकारों ने इसमें शानदार काम किया।

Created On :   28 Oct 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story