बॉलीवुड रूमर्स: एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगी 'पार्टनर' जोड़ी? 18 साल बाद साथ नजर आएंगे हीरो नंबर वन गोविंदा और सलमान खान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हीरो नंबर वन गोविंदा और सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये 'पार्टनर' की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। दोनों सितारे लगभग दो दशकों के बाद फिर से पर्दे पर साथ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हफ़्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए, इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने आखिरकार कंफर्म कर दिया है कि ‘पार्टनर’ जोड़ी फिर से साथ आ रही है। इस खबर को जानने के बाद एक्टर्स के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
यह भी पढ़े -सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन 2025 परमवीर चक्र विजेता को श्रद्धांजलि, सुनील ग्रोवर की खास अपील
गोविंदा और सलमान खान की साथ में आ रही फिल्म?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र के हवाले जानकारी मिली है, " सलमान खान और गोविंदा एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म अभी शुरुआती दौर में है और अभी तक इसका टाइटल तय नहीं हुआ है फ़िलहाल इसकी जानकारी सीक्रेट रखी जा रही है। सलमान ने बिग बॉस में एक हिंट दिया था कि गोविंदा के साथ कुछ एक्साइटिंग काम हो सकता है इसके बाद से इस जोड़ी के रीयूनियन की चर्चाएं तेज हो गईं थी। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
‘पार्टनर’ में नजर आई थी गोविंदा और सलमान की जोड़ी
सलमान खान और गोविंदा ने आखिरी बार डेविड धवन की 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पार्टनर' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में से एक है उनकी नेचुरल दोस्ती और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग ने इस जोड़ी को यादगार बना दिया। आज भी लोग इस फिल्म के दिवाने हैं।
Created On :   28 Oct 2025 12:00 PM IST












