Firing Incident: कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, छह दिन में दूसरी घटना

कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, छह दिन में दूसरी घटना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कनाडा में रह रहे पंजाबी सिंगर्स एक बार फिर गैंगवार के निशाने पर आ गए हैं। बीते कुछ महीनों से लगातार सिंगर्स और कलाकारों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी का है, जिसने संगीत जगत को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने खुद ली है।

सिंगर्स पर बढ़ती गैंग की धमक

कनाडा में पंजाबी सिंगर्स और बिजनेसमैन को लेकर गैंगवार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही मशहूर सिंगर तेजी कहलों के घर पर फायरिंग की गई थी। उससे पहले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर तीन बार फायरिंग हो चुकी थी। इन घटनाओं के बाद अब चन्नी नट्टन का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला कलाकार को डराने और चेतावनी देने के लिए किया गया था।


यह भी पढ़े -'हम आपके हैं कौन' की चमेली मराठी सिनेमा में दिखा रहीं अपना जलवा

गोल्डी ढिल्लों ने सरदार खेहरा को बताया वजह

फायरिंग के बाद बिश्नोई गैंग से जुड़े सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका मकसद चन्नी नट्टन को चोट पहुंचाना नहीं था, बल्कि उन्हें चेतावनी देना था। गोल्डी ने कहा कि यह कार्रवाई सिंगर सरदार खेहरा के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर की गई है। गैंग ने साफ कहा कि जो भी कलाकार आगे चलकर खेहरा के साथ काम करेगा या उसके संपर्क में रहेगा, उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Created On :   29 Oct 2025 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story