Divorce rumors: जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस माही विज ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट पर रिएक्शन दे बयां की सच्चाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरंजन जगत से आए दिन तलाक और ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती है। कई बार ये खबरें सिर्फ रूमर्स होती है तो कई बार सच भी होती है। इसी बीच टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज ने अपना सात जन्मों का रिश्ता महज 15 साल में ही खत्म कर लिया है। इस खबर ने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। लेकिन अब तलाक की खबरों पर माही का रिएक्शन सामने आ गया है।
माही ने कहा है कि वो अब लीगल एक्शन लेंगी। बता दें माही विज और जय भानुशाली की तलाक की खबरें आग की तरह वायरल हो रही हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों तलाक के पेपर्स भी साइन कर चुके हैं और जुलाई में ही इनका तलाक हो चुका है।
माही विज ने दिया रिएक्शन
रिपोर्ट में बताया कि दोनों के बीच काफी ट्रस्ट इश्यूज थे, इस वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया। कई इंस्टाग्राम पोस्ट में इस तरह की बातें लिखी जा रही हैं। अब माही विज ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कॉमेंट कर तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने एक वायरल पोस्ट पर अपनी भड़ास निकाली है कॉमेंट करते हुए माही ने लिखा,'झूठी खबरें पोस्ट न करें, मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।'
माही विज कर रही हैं कमबैक
मालूम हो माही विज अब टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि जय से अलग होने के बाद अपनी फाइनेंशियल स्थिति को ठीक करने के लिए एक्ट्रेस टीवी पर वापसी कर रही हैं।
Created On :   29 Oct 2025 5:51 PM IST












