Thamma Box Office Collection: थामा मूवी ने बनाया रिकॉर्ड, बनी आयुष्मान खुराना की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

थामा मूवी ने बनाया रिकॉर्ड, बनी आयुष्मान खुराना की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई रही है। फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने आयुष्मान खुराना की ही फिल्म का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म पहले ही 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है और अब आयुष्मान के फिल्मी करियर की तीसरी बड़ी फिल्म बन चुकी है।

फिल्म कितनी कर चुकी कमाई?

फिल्मी वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक मैडॉक फिल्म्स की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में 108.50 करोड़ का व्यवसाय किया था। वहीं आठवें दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह 8 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 115 करोड़ रुपये हो चुकी थी।

वहीं, अब फिल्म की 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने 9वें दिन शाम 6 बजे तक 1.52 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब 116.52 करोड़ हो चुका है।

आयुष्मान की इस सुपरहिट फिल्म को छोड़ा पीछे

थामा की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल कमाई 116.52 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसी के साथ फिल्म ने आय़ुष्मान खुराना की 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बाला को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 116.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

अब फिल्म का अगला टारगेट बधाई हो मूवी है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने 137 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आयुष्मान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो टॉप पर फिल्म ड्रीम गर्ल है, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 141.30 करोड़ की कमाई की थी।

Created On :   29 Oct 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story