Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस कंटेस्टेंट ने कैप्टन मृदुल तिवारी को किसने किया परेशान? रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोले- मैं हाथ जोड़ रहा हूं…

बिग बॉस 19 में इस कंटेस्टेंट ने कैप्टन मृदुल तिवारी को किसने किया परेशान? रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोले- मैं हाथ जोड़ रहा हूं…

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। धीरे धीरे ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और नए नए ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा में हैं। अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मृदुल तिवारी रोते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही वो काफी परेशान भी नजर आ रहे हैं। जानिए आखिर कैप्टन होने के बावजूद मृदुल क्यों हुए हताश।

सबने मुझे कमजोर कर दिया'

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखता है कि मृदुल तिवारी काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा, ‘अरे इतना कमजोर कर दिया है तीन दिन में इन लोगों ने। मैं सुबह उठता हूं पूरा गार्डन साफ करके आता हूं। पूरा बेडरूम साफ करता हूं। कोई कहता है खाना बनाने को तो वो भी करता हूं, बर्तन धुलता हूं और सबसे प्रार्थन भी करता हूं। मैं तो भावुक होता हूं अपने इन लड़को की वजह से।’

इसके आगे प्रोमो में देखा जाता है कि प्रणीत मोरे और गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट को कहते हैं कि मृदुल ने उन्हें कुछ नहीं कहा था। प्रोमो के अंत में मृदुल तिवारी ने कहा, 'मैं मैडम से माफी मांगता हूं।' यह कहते हुए वो रोने लगते हैं।

वीकएंड रहा खास

बता दें इस वीकेंड पर शो से दो कंटेस्टेट और बाहर हो गए हैं, जिसमें बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है। हालांकि बसीर-नेहल के एविक्शन से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और यूजर्स नेहल को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। अब शो में मृदुल तिवारी, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, मालती चाहर और अभिषेक बजाज के बीच खिताब को लेकर टक्कर हो रही है।

Created On :   29 Oct 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story