Thama BO Collection: शानदार कमाई कर रही 'थामा' ने निकाला अपना बजट, 2025 की टॉप-10 फिल्मों में शामिल होने से बस इतनी दूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीवाली के मौके पर (21 अक्टूबर) रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म को 6 दिनों के लंबे वीकेंड का फायदा हुआ और फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया। इतनी ही नहीं, फिल्म एक हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों का हिस्सा बनने वाली है।
बात करें फिल्म के 9 दिनों के कलेक्शन की तो फिल्म ने 105 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब फिल्म के दसवें दिन की कमाई का शुरुआती कलेक्शन सामने आया है। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म दसवें दिन रात 8 बजकर 10 मिनट तक 2.28 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस तरह अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 107.28 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। बता दें कि यह शुरुआती आंकड़ा है, इसमें बदलाव हो सकता है।
जल्द होगी टॉप-10 में शामिल
इस साल अब तक बीते 10 महीने में रिलीज हुई सबसे कमाऊ फिल्मों की बात करें तो पहले नंबर पर विकी कौशल की छावा है, वहीं दसवें नंबर पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स है। देखें सूची...
1. छावा- 585.7 करोड़
2. सैयारा- 329.7 करोड़
3. कांतारा चैप्टर 1- 210.25 करोड़
4. महावतार नरसिम्हा- 188.2 करोड़
5. हाउसफुल 5- 183.38 करोड़
6. वॉर 2- 177.59 करोड़
7. रेड 2- 173.44 करोड़
8. सितारे जमीन पर - 166.19 करोड़
9. जॉली एलएलबी 3- 116.93 करोड़
10. स्काई फोर्स- 113.62 करोड़
यह भी पढ़े -थामा मूवी ने बनाया रिकॉर्ड, बनी आयुष्मान खुराना की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
लिस्ट पर नजर डालें तो दसवें नंबर पर मौजूद अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से कमाई के मामले में थामा केवल 6 करोड़ रुपये दूर है। अगले दो दिनों में यह फिल्म अक्षय की फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन पार करती दिख रही है। वहीं, फिल्म के बजट की बात करें तो इसके निर्माण और प्रचार में 145 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 9 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 143.75 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं आज के कलेक्शन को भी जोड़ दें तो फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है।
Created On :   30 Oct 2025 9:45 PM IST












