Aishwarya Rai Bachchan Birthday: लंबे समय से फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, जन्मदिन पर जानिए कैसा रहा करियर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं उनकी खुबसुरती के साथ ही लोग उनकी एक्टिंग और कॉन्फिडेंस को काफी पसंद करते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन का आज 52वां जन्मदिन है। ऐश्वर्या राय बच्चन की जिंदगी कामयाबी, परिवार और लग्जरी का मेल है। उनकी मेहनत से आज वे न सिर्फ एक स्टार हैं, बल्कि बिजनेस वुमन भी हैं। वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है लेकिन करोड़ों की मालकिन है। इस खास मौके पर जानिए उनकी सुपरहिट फिल्मों से लेकर उनकी नेटवर्थ के बारे में...
यह भी पढ़े -टिस्का चोपड़ा बर्थडे टिस्का चोपड़ा के वो किरदार, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप
ऐश्वर्या का जन्म
1 नवंबर को बॉलीवुड की दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है। 1973 में मंगलौर में पैदा हुईं ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता और फिर फिल्मों में धमाल मचा दिया था। आज वो न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि फैशन और ग्लोबल ब्रांड्स की क्वीन हैं। उनके पति अभिषेक बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या के साथ वो बच्चन परिवार की शान हैं।
यह भी पढ़े -टिस्का चोपड़ा बर्थडे टिस्का चोपड़ा के वो किरदार, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप
ये हैं ऐश्वर्या की सुपरहिट फिल्में
ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में 'ताल', 'देवदास', 'धूम 2', 'गुरु', जोधा अकबर', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'पोन्नियिन सेलवन 1' और 'पोन्नियिन सेलवन 2' भी शामिल है। ऐश्वर्या ने 50 से ज्यादा फिल्में कीं, जिनमें कई सुपरहिट रहीं। उनकी फिल्में न सिर्फ हिट हुईं, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की।
यह भी पढ़े -संजय कपूर हुए पंजाब के खाने के दीवाने, सोशल मीडिया पर की तारीफ
ऐश्वर्या की नेटवर्थ
खबरों के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। ऐश्वर्या कई ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेस्डर हैं। वह एड से 6 से 7 करोड़ रुपये प्रति ऐड वसूल कर लेती हैं। विज्ञापन से सालाना वह 80 से 90 करोड़ रुपये कमा लेती हैं। अगर बात रैंप शो की करें तो उन्होंने हाल ही में हुए पेरिस फैशन वीक 2025 में एक शो के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये फीस ली थी। ऐश्वर्या की कुल नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये है।
ऐश्वर्या मुंबई के जुहू इलाके में बच्चन परिवार के साथ 'जलसा' बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई) 2015 में खरीदा गया 5 बीएचके अपार्टमेंट, जो 21 करोड़ रुपये का है। यह 5,500 वर्ग फुट का लग्जरी फ्लैट है। ऐश्वर्या का दुबई के जुमेरा गोल्फ एस्टेट्स में एक शानदार विला है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। ऐश्वर्या को लग्जरी कारों का शौक है। उनके गैरेज में कई महंगी गाड़ियां हैं।
Created On :   1 Nov 2025 11:29 AM IST












