Baahubali The Epic X Review: सिनेमाघरों में फिर चला फिल्म 'बाहुबली द एपिक' का जादू, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ यूजर्स बोले- दिमाग हिला दिया

सिनेमाघरों में फिर चला फिल्म बाहुबली द एपिक का जादू, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ यूजर्स बोले- दिमाग हिला दिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ एक्टर प्रभास और निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ब्लॉकबस्टर फिल्म है। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एस एस राजामौली की बाहुबली एक दशक बाद, इस गाथा ने फिर से पर्दे पर वापसी की है नए नाम 'बाहुबली द एपिक' के साथ। यह 4 घंटे की री-एडिटेड कट है, जिसमें 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' दोनों फिल्मों को एक साथ जोड़ दिया गया है। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है को एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

फिल्म देखने आए दर्शकों ने इसकी जमकर तारीफ की है। कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपना एक्सप्रियंस शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा- 'पहला हाफ खत्म हुआ। बाहुबली द एपिक! क्या जबरदस्त अनुभव रहा… दिमाग हिला देने वाला इंटरवल बैंगर। भारतीय सिनेमा में इससे पहले कभी नहीं देखा गया! अब बेसब्री से इंतजार है दूसरे हाफ का। वहीं एक अन्य यूजर ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि फिल्म देखने के बाद कुछ इसी तरह उसके भी रोंगटे खड़े हो गए।
















Created On :   31 Oct 2025 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story