Divorce Rumours: माही विज को जय भानुशाली से तलाक में मिलेगी 5 करोड़ एलिमनी? एक्ट्रेस ने 8 मिनट के वीडियो में बताया सच

माही विज को जय भानुशाली से तलाक में मिलेगी 5 करोड़ एलिमनी? एक्ट्रेस ने 8 मिनट के वीडियो में बताया सच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज की तलाक की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है। खबरें हैं कि शादी के 15 साल बाद कपल अलग होने जा रहा है। ऐसी खबरें भी आई हैं कि एक्ट्रेस को जय से तलाक में 5 करोड़ रुपये की एलिमनी मिलेगी। वहीं अब, माही ने अपने और जय के तलाक की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है साथ ही एलिमनी के रूमर्स पर भी अपना रिएक्शन दिया है?

माही ने कहा पुख्ता सबूत हों तब बात करें

रूमर्स के बीच, माही ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और इस पूरे मामले पर बात की। उन्होंने कहा, “ तीन-चार दिन से एक न्यूज बहुत आ रही है स्पीड में, सब लोग लगे पड़े हैं। ऐसा लग रहा है कि लोग झुंड में निकले हैं। मैं बहुत सैड फील कर रही हूं अगर आपके पास पुख्ता चीजें या सबूत हैं तो बोलो। इसलिए मैं अपने यूट्यूब चैनल पर आकर बात कर रही हूं। इससे पहले कि ये और गंदा हो जाए, मुझे पता है कि लोग किस हद तक लाइक्स और कमेंट्स के लिए जा सकते हैं। मैंने कहीं पढ़ा कि पेपर साइन हो गए मुझे पेपर दिखा दो यार कहां साइन किए हैं। और जब तक हम कुछ नहीं बोल रहे हैं तब तक आपको किसी की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए। घर पर मेरी बीमार मां हैं मेरे तीन बच्चे हैं जिनमें से दो को सब समझ आता है। बच्चों को स्कूल में सवाल होते हैं इसलिए हमारी लाइफ में ना आएं।

माही ने एलिमनी के रूमर्स पर किया रिएक्ट

माही ने आगे एलिमनी के रूमर्स पर भी बात की उन्होंने कहा "एलिमनी क्या होती है, यी भी नहीं पता" और कहा कि अगर कोई उनका प्यार से ख्याल रखना चाहता है, या अगर वह एक हाउसवाइफ हैं, तो यह समझ में आता है। माही ने कहा, “ "मैं एक औरत होने के नाते बात कर रही हूं मुझे लगता है कि ये हमारा हक़ नहीं है। ये उसकी कमाई है, और ये उसका पैसा है, अगर कोई प्यार से तुम्हारा ख्याल रखना चाहता है, तो ठीक है। लेकिन जो औरतें हाउसवाइफ हैं, उनके लिए ये जायज है।

माही ने जय संग अपने तलाक रूमर्स पर भी की बात

माही विज ने तलाक की अटकलों पर भी बात की और सभी से रिक्वेस्ट कि वे उनकी पर्सनल के बारे में कोई भी अनुमान न लगाएं। उन्होंने अपने फैंस से भी रिक्वेस्ट कि वे ऑनलाइन दिखाई देने वाली हर बात पर विश्वास न करें। उन्होंने दावा किया कि जय एक अमेजिंग पिता और इंसान हैं। हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। जय मेरा परिवार है और हमेशा रहेगा। वह एक अमेजिंद पिता और एक वंडरफुल इंसान हैं।"


Created On :   1 Nov 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story