अपकमिंग फिल्म: अरबाज खान की हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 6 साल बाद पर्दे पर कर रहे वापसी, रिलीज डेट भी आई सामने

- अरबाज खान की हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज
- 6 साल बाद पर्दे पर कर रहे वापसी, रिलीज डेट भी आई सामने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान के भाई अरबाज खान 6 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म 'दबंग 3' में देखा गया था जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी। अब अरबाज खान और आदित्य श्रीवास्तव की सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा 'काल त्रिघोरी' का डरावना ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 'काल त्रिघोरी' की कहानी एक रहस्यमयी हवेली और डरावनी गुड़िया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना और शानदार है।
यह भी पढ़े -'पेद्दी' के पहले गाने 'चिकिरी' का प्रोमो जारी, बैठकर खास अंदाज में डांस करते नजर आए राम चरण
मेकर्स ने रिलीज किया ट्रेलर
'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- '100 साल के इंतजार के बाद वो लौट आई है। कहते हैं जब त्रिघोरी जागती है, तो सिर्फ अंधेरा नहीं, इंसान के अंदर के राज भी जिंदा हो जाते हैं। एक कहानी जहां हर मंजिल पर डर है, हर नजर में सवाल है। बता दें कि 'काल त्रिघोरी' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी और निर्देशन नितिन वैद्य ने किया है और फिल्म को नवीन प्रोडक्शंस एलएलपी के बैनर तले बनाया गया है। शिरीष वैद्य, नितिन घाटलिया और मनसुख तलसानिया ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर में डरावनी आवाज सुनाई देती है, गुड़िया, हवेली और काली बिल्ली के दृश्य दिखाई देते हैं। ट्रेलर में कलाकार एक दूसरे से इस बात पर बहस करते हैं कि आत्माएं होती हैं या नहीं। कोई कहता है आत्माएं होती हैं तो कोई उनके वजूद को मानने के लिए तैयार नहीं होता है। 'काल त्रिघोरी 100 साल में आता है। बिल्ली आत्मा देख लेती है। ये भूत-प्रेत, जादू-टोना क्या सब सच है? मुझे मालूम है तू यह सब मानता नहीं है, आत्माएं होती हैं। मैं उस आत्मा को यहां बुलाउंगा। हवेली के ऊपर किसी बुरी आत्मा का साया है।
Created On :   5 Nov 2025 5:53 PM IST












