Bigg Boss 19 New Captain: बिग बॉस 19 में आएगा बड़ा ट्वीस्ट, प्रणित मोरे के बेघर होने के बाद इस कंटेस्टेंट को मिली कप्तानी

- बिग बॉस 19 में आएगा बड़ा ट्वीस्ट
- इस कंटेस्टेंट को मिली कप्तानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। धीरे धीरे ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और नए नए ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा में हैं। कभी किसी के बीच दोस्ती टूट रही है, तो कभी नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है। इस हफ्ते शो में एक बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब घर के कप्तान बने प्रणित मोरे की मेडिकल इमरजेंसी के चलते बाहर जाने के बाद घरवालों को नया कप्तान मिला। और यह जिम्मेदारी फिर एक बार उस शख्स के हाथों में आई है जिसने पहले भी घर की बागडोर संभाली थी।
यह भी पढ़े -रैपर वेदान को पुरस्कार मिलने से लेखक दीदी दामोदरन नाराज, कहा- 'यह न्याय सिद्धांत के खिलाफ है'
अमाल मलिक बने घर के नए कप्तान
‘बिग बॉस’ के लाइव अपडेट्स देने वाले पेज के मुताबिक इस हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक ने बाजी मार ली और वो घर के नए कैप्टन बन गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि अमाल पहले भी एक बार घर की कमान संभाल चुके हैं और इस बार भी उन्होंने अपने शांत लेकिन रणनीतिक खेल से सबको पीछे छोड़ दिया। अब देखना होगा कि उनकी कप्तानी में घर का माहौल कितना बदलता है और क्या वो पिछले बार से बेहतर साबित होते हैं।
म्यूजिकल चेयर स्टाइल में हुआ कैप्टेंसी टास्क
इस बार का टास्क कुछ हटकर था। घर में म्यूजिकल चेयर जैसा एक खेल हुआ, लेकिन ट्विस्ट के साथ। कंटेस्टेंट्स को म्यूजिक बंद होते ही एक-एक चौकोर बॉक्स में खड़ा होना था। नियम ये था कि अगर किसी बॉक्स में दो लोग खड़े हो जाते हैं, तो दोनों सीधे बाहर हो जाएंगे। पहले राउंड में तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा बाहर हुए, दूसरे राउंड में फरहाना भट्ट और मृदुल तिवारी ने रेस छोड़ी। तीसरे में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज, चौथे में गौरव खन्ना और मालती चाहर, और आखिर में अशनूर कौर व कुनिका बाहर हो गए। अंत में सिर्फ अमाल मलिक बचे और उन्होंने जीत दर्ज की।
Created On :   5 Nov 2025 4:27 PM IST












