अपकमिंग फिल्म: अक्षय ने वीडियो शेयर कर दिखाई फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की खास झलक, कटरीना को किया याद, साथ नजर आई ये हॉट एक्ट्रेस

अक्षय ने वीडियो शेयर कर दिखाई फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की खास झलक, कटरीना को किया याद, साथ नजर आई ये हॉट एक्ट्रेस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर चर्चा में हैं। बीते साल फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से फैंस इसकी कास्ट को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं अब अक्षय कुमार ने 'वेलकम टू द जंगल' की एक खास झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाकर अपने फैंस को खुश कर दिया है। लेकिन इस बार उनके साथ कटरीना कैफ नहीं बल्कि कोई दूसरी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, जो फैंस को बेहद हॉट लग रही हैं। लेकिन इस दौरान अक्षय कटरीना का मिस करते दिखाई दे रहे हैं।

अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर 'वेलकम 3' का एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें दिशा पाटनी उनके साथ दिख रही हैं। 'वेलकम टू द जंगल' की इस झलक के साथ अक्षय ने लिखा, 'हमारे दिल से आपके दिल तक। 18 साल बाद भी यह फिल्म खास है। पुरानी यादों के साथ, मैं और दिशा आपके लिए लाए हैं 'वेलकम टू द जंगल'। हमारी क्वीन कटरीना को कभी नहीं भूलेंगे।' वीडियो के आखिर में अक्षय कहते हैं, 'कटरीना, हमें तुम्हारी याद आ रही है।'

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

अक्षय के अलावा फैंस भी कटरीना को इस फिल्म में मिस कर रहे हैं और कुछ फैंस दिशा को पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'लव यू पाजी akshaykumar', एक और फैन ने लिखा, 'हमें भी तुम्हारी याद आई कटरीना', एक और फैन ने लिखा, 'कटरीना तो कटरीना ही है', एक और फैन ने लिखा, 'कब रिलीज हो रही है ये मूवी', एक और फैन ने लिखा, 'पसंदीदा एक्ट्रेस दिशा पाटनी'।

अक्षय के साथ नजर आएंगे 24 एक्टर

वेलकम टू द जंगल', वेलकम फ्रेचाइजी की तीसरी फिल्म है इसके पहले दो पार्ट सुपरहिट रहे थे। इसके बाद वेलकम 3 के टीजर से साफ है कि फिल्म मजेदार होने वाली है। फिल्म में जो सबसे ज्यादा ध्यान खिंचता है वो है फिल्म का स्टार कास्ट। फिल्म में अक्षय के अलावा 24 और कलाकार हैं। जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्‌टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेंहदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश ऋषि, शारिब हाशमी, इनामुल हक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी और वृही कोडवारा शामिल है।

Created On :   5 Nov 2025 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story