- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नागौद-कालिंजर रोड पर कंटेनर से 50...
Panna News: नागौद-कालिंजर रोड पर कंटेनर से 50 भैंस वंशीय पशु बरामद, अवैध रूप से क्रूरूता पूर्वक पशु परिवहन पर तीन के विरूद्ध मामला दर्ज

- नागौद-कालिंजर रोड पर कंटेनर से 50 भैंस वंशीय पशु बरामद
- अवैध रूप से क्रूरूता पूर्वक पशु परिवहन पर तीन के विरूद्ध मामला दर्ज
Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा अवैध रूप से क्रूरूतापूर्वक पशु परिवहन के मामले में कार्यवाही की गई है। चौकी क्षेत्र की सीमा नागौद-कालिंजर सडक़ पर मोहनपुरवा नर्सरी के पास कंटेनर वाहन से ले जाये जा रहे ५० नग भैस वंशीय पशु भैंस और पडिया को बरामद किया गया है तथा कंटेनर को भी जप्त किए जाने की कार्रवाही की गई है। पुलिस ने मामले में वाहन चालक सहित तीन आरोपियों गुलजार खान पिता कल्लू खान निवासी जिला मुजफफनगर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद सकील निवासी नफीस गंज थाना हनुमानताल जबलपुर, फैसल मोहम्मद पिता अनबार अहमद निवासी मंडी मदार टेकरी हनुमानताल जबलपुर के विरूद्ध पशु क्रूरूता निवारण अधिनियम की धारा ११(१),(घ) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं ६६ (१)/१९२, १३०/१७७(३) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक बृजमोहन सिंह चंदेल ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में बिना परमिट के पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरा गया है जो नागोद से कालिंजर की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मोहनपुरवा नर्सरी के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। कंटेनर खोलने पर अंदर ऊपर तक रस्सियों से बंधे भैंस-पडिया अमानवीय स्थिति में भरे हुए मिले। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कंटेनर के चालक सहित मौजूद मिले तीन आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि पशुओं को जबलपुर से बाँदा उत्तर प्रदेश ले जाना बता रहे थे लेकिन आरोपी कोई दस्तावेज या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। जिस पर पुलिस द्वारा कंटेनर से सभी ५० नग भैस व पडिया को बरामद कर जप्त किया गया साथ ही कंटेनर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-११-बीटी-४७६७ को भी जप्त किया गया। जप्त किए गए कंटेनर की अनुमानित कीमत लगभग १५ लाख रूपए व बरामद हुए ५० नग भैस पडिया की कीमत लगभग १० लाख रूपए बताई जा रही है। चौकी प्रभारी बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में चौकी स्टाफ से प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, आरक्षक रामनिवास गुर्जर, सैनिक दयाशंकर द्विवेदी, सुखीराम सहित बृजपुर थाना पुलिस स्टाफ का सरहानीय योगदान रहा।
Created On :   7 Nov 2025 1:52 PM IST














