- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने उर्वरक वितरण व्यवस्था का...
Panna News: कलेक्टर ने उर्वरक वितरण व्यवस्था का लिया जायजा, सोयाबीन विक्रय केंद्र भी देखा

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने गुरुवार की शाम अमानगंज एवं पवई पहुंचकर उर्वरक वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही खाद के उपलब्ध स्टॉक, संधारण और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। वितरण केंद्र पर किसानों की सुविधाओं के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। इसके अलावा वितरण केंद्र परिसर में नियमित रूप से साफ -सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने म.प्र. राज्य विपणन संघ के भंडारण केंद्र हिनौती अमानगंज के व्यवस्थापक से किसानों की संख्या और दस्तावेज व पंजी संधारण सहित नकद खाद वितरण की जानकारी लेकर निरंतर टोकन वितरण के जरिए खाद वितरण कराने के लिए कहा। संबंधित अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्रीमती परमार ने अमानगंज कृषि उपज मंडी में सोयाबीन विक्रय करने पहुंचे किसानों से भी चर्चा की और समक्ष में स्कंध के तौल और वजन देखा। भावांतर योजना के संबंध में कृषकों से जानकारी लेकर सोयाबीन सहित अन्य फसल उत्पादन तथा उद्यानिकी फसलों की खेती के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़े -खोरा के ठाकुर बाबा की तलैया में हुआ विशाल इनामी दंगल का आयोजन, दूर-दराज के पहलवानों ने कुश्ती कला का किया प्रदर्शन
इस दौरान केंद्र के कर्मचारियों से सोयाबीन की क्वालिटी तथा खरीदी केंद्र की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा। कलेक्टर श्रीमती परमार ने पवई में खाद वितरण केंद्र के अवलोकन के दौरान उर्वरक वितरण समय की जानकारी लेकर काउंटर बढाने और अतिरिक्त पीओएस मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार कर किसानों को बगैर परेशानी के खाद उपलब्ध कराई जाए। जिला कलेक्टर द्वारा भीड प्रबंधन, नकद जमा और केंद्र से अन्यत्र खाद परिवहन के लिए भी जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार ई-टोकन जनरेट करने की व्यवस्था भी की जाए जिससे बिना लाइन में लगे आसानी से सुगमतापूर्वक उर्वरक का वितरण हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम समीक्षा जैन एवं उप संचालक कृषि ओ.पी. तिवारी भी उपस्थित रहे।
Created On :   7 Nov 2025 1:54 PM IST













