Panna News: भक्तमाल कथा का समापन, अंतिम दिन उमड़े श्रृद्धालु, पूर्णाहूति के साथ भण्डारे का आयोजन

भक्तमाल कथा का समापन, अंतिम दिन उमड़े श्रृद्धालु, पूर्णाहूति के साथ भण्डारे का आयोजन
  • भक्तमाल कथा का समापन, अंतिम दिन उमडे श्रृद्धालु
  • पूर्णाहूति के साथ भण्डारे का आयोजन

Panna News: कस्बे में आयोजित राजस्व एवं अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में चार दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का आयोजन कराया गया, जिसका समापन हो गया। इस अवसर पर अंतिम दिवस वंृदावन से आये हितगोपाल दास जी महराज सहित समस्त प्रशासनिक अमले ने कस्बे के मन्दिरों श्री राम हर्षण कुंज, श्री बिहारी जू मन्दिर, दक्षिण मुखी मंन्दिर के दर्शन किये तत्पश्चात कथा का श्रवण कराया गया। महराज जी ने बताया की यह श्री भक्तमाल ग्रन्थ नाभादास जी ने स्वयं संतों की कृपा और आशीर्वाद से प्रकट किया था इसमें सभी संप्रदायों के संतों का समान भाव से आदर और उनका वृतांत है जिससे धार्मिक सहिष्णुता और सभी मतों के प्रति श्रद्धा स्नेह का संदेश मिलता है। हमें अपने जीवन को सुखद व संस्कारमय बनाने के लिये संत सेवा भगवत प्रेम के साथ धार्मिक कार्यक्रम व अनुष्ठान करना चाहिए और उनका अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। इसके बाद पूर्णाहूति के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया।

आयोजन में इनका हुआ सम्मान

आयोजित कथा के दौरान अन्य जिलों एवं धार्मिक स्थानों से पहुंचे संत एवं महंतों का सम्मान कराया गया। जिसमें धारकुंङी आश्रम चित्रकूट धाम के पीठाधीश्वर रजनीश जी महराज, श्री जुगल किशोर मंन्दिर के पुजारी अरविन्द कुमार शर्मा ङब्बु भैया, श्री रामहर्षण कुंज शाहनगर के महंत तुलसीदास जी महराज, शाहनगर रामलीला मंङल के महंत ङी.पी. तिवारी, पुरैना हनुमान मंन्दिर के.पी. तिवारी सहित एक दर्जन से अधिक संतों का सम्मान श्रीफल एवं उपहार देकर किया गया। इस अवसर पर शाहनगर तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए का कि हमें अपने जीवन में कोई ना कोई पारिवारिक अनुष्ठान या सामाजिक कार्यक्रम जरूर कराना चाहिये। शाहनगर एक धार्मिक और संस्कारमय तपो भूमि है यहां जिस तरीके इस कार्यक्रम में सभी ने सहयोग किया उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

Created On :   7 Nov 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story