- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता महाविद्यालय में आयोजित...
Panna News: वैष्णव माता महाविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

- वैष्णव माता महाविद्यालय पन्ना
- आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Panna News: वैष्णव माता महाविद्यालय पन्ना में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार व जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना के निर्देशानुसार महाविद्यालय में मतदाता जागकरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में बताया गया तथा सभी से कहा गया कि जो छात्र-छात्रायें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं तथा उनके परिवार में जो भी लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वह अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करावें।
यह भी पढ़े -राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित, जनजाति संभाग रहा विजेता
इस दौरान छात्र-छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर के द्वारा इलेक्ट्रोल लिट्ररेसी के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापकगण राजकुमार सेन, मनोज गौर, अतुल पाण्डेय, अमित पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, भरत सिंह सिंगरौल, नरेन्द्र अहिरवार, महेन्द्र सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, मनोज जडिया, शिवम पाठक, गरिमा जैन, श्रद्धा सिंह, श्रीमती नितिका डनायक, श्रीमती रानी यादव, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, सरिता अग्रवाल, मानसी ताम्रकार, रिचा तिवारी, गजेन्द्र, महेश व सविता उपस्थित रहीं।
Created On :   7 Nov 2025 1:39 PM IST












