Panna News: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपा दायित्व

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपा दायित्व
  • मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपा दायित्व

Panna News: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ऊषा परमार ने पवई विधानसभा अंतर्गत शाहनगर में आगामी 19 नवम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सहित सुरक्षा व सत्कार व्यवस्थाओं तथा अन्य आवश्यक तैयारियों व प्रबंध के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है जिसके तहत आगमन स्थल हेलीपैड में एसडीएम अनिल तलैया एवं प्रभारी तहसीलदार कोमल सिंह, कार्यक्रम स्थल पर संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं एसडीएम आलोक मार्को, मंच पर कानून व्यवस्था के लिए एसडीएम समीक्षा जैन, रेस्ट हाउस में प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश मेहरा, ग्रीन रूम में एसडीएम रामनिवास चौधरी एवं प्रभारी नायब तहसीलदार संतोष कुमार अरिहा, सेफ हाउस में संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम एवं प्रभारी तहसीलदार ज्योति राजपूत को कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

इसी तरह मीडिया सेक्टर में कानून व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार सुमित तिवारी, महिला सेक्टर क्रमांक 1 में प्रभारी तहसीलदार ममता मिश्रा एवं क्रमांक 2 में रत्नराशि पाण्डेय तथा पुरूष सेक्टर क्रमांक 1 में प्रभारी तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूषाम एवं क्रमांक 2 में प्रभारी नायब तहसीलदार हेमन्त अवधिया को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।


Created On :   7 Nov 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story