- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खोरा के ठाकुर बाबा की तलैया में हुआ...
Panna News: खोरा के ठाकुर बाबा की तलैया में हुआ विशाल इनामी दंगल का आयोजन, दूर-दराज के पहलवानों ने कुश्ती कला का किया प्रदर्शन

- खोरा के ठाकुर बाबा की तलैया में हुआ विशाल इनामी दंगल का आयोजन
- दूर-दराज के पहलवानों ने कुश्ती कला का किया प्रदर्शन
Panna News: पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजयगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोरा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए गए। विशाल इनामी दंगल का आयोजन ग्राम पंचायत खोरा कमेटी के द्वारा आज ०6 नवंबर 2025 को दोपहर ०2 बजे से आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी, वृंदावन पटेल, के.पी. राजपूत, शारदा प्रसाद सिंह सिंगरौल रहे। ऐतिहासिक दंगल में गाजियाबाद, दिल्ली, बनारस, पन्ना व राजस्थान शहर सहित अन्य प्रदेशों से पहलवान पहुंचकर क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पहलवान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -वैष्णव माता महाविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने फूलचंद्र पहलवान से दिल्ली के पहलवान को हांथ मिलाते हुए कुश्ती का शुभारंभ किया जहां अम्लाहट पहलवान फूलचंद्र ने चंद मिनट में मथुरा के पहलवान को पहचानते हुए विजय हासिल की। रेफरी की भूमिका लक्ष्मी लोध नब्बू पहलवान, मंच संचालन कमलेश पहलवान एवं उमेश निगम द्वारा किया गया। दंगल में मुख्य रूप से मनोज राजा, प्रमोद पटेल, जनपद सदस्य लाला राम सिंह, उमेश निगम, खोरा सरपंच शुभकांत लोधी, दिनेश भुर्जी, धीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष धरमपुर, नयागांव सरपंच कौशल किशोर लोधी, पूर्व बीएमओ डॉ. के.पी. राजपूत, वृंदावन पटेल, बाबूलाल वर्मा, मुन्ना राजपूत नारायणपुर सरपंच, जानकी प्रसाद रेहुंची सरपंच, शारदा प्रसाद सिंह एडवोकेट, शिवकुमार, बाबू सिंह, चंदन सिंह, राकेश सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य, नौहाई बांदा, अरे भैया, धनीराम अहिरवार, नायब तहसीलदार अजयगढ़, धरमपुर थाना प्रभारी अनिल राजपूत, प्रीतम सिंह, अजीत यादव एवं देवराज पटेल, सोनू खटीक की दंगल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गई।
Created On :   7 Nov 2025 1:44 PM IST













