अपकमिंग फिल्म: ‘दे दे प्यार दे 2’ के इस गाने शौक 3 पर जावेद-नावेद और रवि ने किया जबरदस्त डांस, साथ में मीजान जाफरी भी आए नजर

- ‘दे दे प्यार दे 2’ के इस गाने शौक 3 पर जावेद-नावेद और रवि ने किया डांस
- साथ में मीजान जाफरी भी आए नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ चर्चा का विषय बनी हुई है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है फैंस फिल्म देखनो के लिए एक्साइडेट हैं। वहीं अब फिल्म के गाने भी ट्रेंडिंग बन गए हैं। फिल्म का गाना ‘शौक 3’ सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है और सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है गाने में जावेद जाफरी और उनके बेटे मीजान जाफरी के डांस परफॉर्मेंस की। इसी बीच फिर ‘बूगी वूगी’ की उस तिकड़ी का रीयूनियन हुआ है। जहां शो के तीनों जज जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि बहल साथ आए हैं। इन तीनों ने मिलकर शौक 3 पर एक डांस परफॉर्म किया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
वायरल हुआ ‘बूगी वूगी’ के जजों का डांस फेस ऑफ
‘बूगी वूगी’ के ये तीनों जज दरअसल, जावेद जाफरी और उनके बेटे मीजान जाफरी के नए गाने ‘3 शौक’ पर एक डांस फेस ऑफ करते दिखे। इस वीडियो में ये तीनों जज ‘दे दे प्यार 2’ के इस नए गाने पर अपने-अपने स्टेप्स कर रहे हैं। वीडियो में मीजान भी साथ में नजर आ रहे हैं। मीजान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की।
सेलेब्स ने की तारीफ
वीडियो के आखिरी में सभी ने ‘बूगी वूगी’ का मशहूर सिग्नेचर स्टेप किया है। फैंस 'ओजी डांस क्रू' की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया। ओजी बूगी... कर रहे हैं।’ आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘ओजी के साथ।’ ईशा गुप्ता ने लिखा, 'अभी तक का सबसे अच्छा, वीडियो।'
यह भी पढ़े -फिल्म धाकड़ में काम कर चुकीं तितिक्शा श्रीवास्तव बोलीं-कंगना जैसी दिखती हैं, वैसी हैं नहीं
फिल्म में आर माधवन भी नजर आएंगे
रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में इस बार आर माधवन, मीजान जाफरी और जावेद जाफरी भी नजर आएंगे। फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Created On :   7 Nov 2025 1:08 PM IST












