BB 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर हुईं नेहल? अशनूर को लेकर अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को दी बड़ी चेतावनी

बिग बॉस 19 के घर से बेघर हुईं नेहल? अशनूर को लेकर अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को दी बड़ी चेतावनी
  • 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर हुईं नेहल?
  • अशनूर को लेकर अमाल ने अभिषेक को दी बड़ी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'बिग बॉस 19' इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार 'वीकेंड का वार' बेहद खास रहा एक तरफ जहां सलमान खान ने अशनूर कौर की खूब क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ शो में कई मेहमानों ने शिरकत की। काजोल, जीशू सेनगुप्ता और उर्फी जावेद जैसे मेहमानों ने वीकेंड के वार में चार चांद लगा दिए गए हैं। इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' का थर्ड एविक्शन हुआ जिसमें नेहल चूड़ासमा घर से बेघर हो गई हैं। वहीं 'वीकेंड का वार' की शुरुआत में सलमान खान ने अशनूर कौर के झूठ का पर्दाफाश किया है. सलमान ने अशनूर की अभिषेक बजाज संग दिखावे की दोस्ती को लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

'21 साल में 55 साल का दिमाग रखती है'- अमाल मलिक

अशनूर कौर की 'फेक दोस्ती' का पर्दाफाश होने के बाद अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को चेतावनी दी है। अमाल ने अशनूर को लेकर कहा- '21 साल में 55 साल का दिमाग रखती है वो, बाकी तेरी मर्जी। दिल दे, प्यार करना गलती नहीं है, बेवकूफ बनना गलती है। तुम बॉस हो, तुम कैप्टन हो। मैं किसी लड़की के बारे में कुछ गलत नहीं कहना चाहता। लेकिन मैं जानता था कि ऐसा कुछ नहीं है, जब बाथरूम में मैंने तेरा शॉक्ड फेस देखा तो मैं सारी लड़ाई भूल गया। सलमान खान सर तुम्हारा असल रिश्ता जानते हैं। अगर वो तुम्हें गाइड कर रहे हैं, तो उनकी सलाह मानो या फिर अपनी मर्जी करो।'

मंच पर पहुंचे ये मेहमान

'बिग बॉस 19' के इस 'वीकेंड का वार' में काजोल और जीशू सेनगुप्ता अपनी हालिया रिलीज सीरीज 'द ट्रायल सीजन 2 'का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान काजोल और सलमान ने अपने गाने 'ओढ़ ली चुनरिया' पर डांस किया। वहीं उर्फी जावेद 'बिग बॉस 19' के घर में पहुंचीं जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स को गेम खिलाया। इसके अलावा अपकमिंग सीरियल 'बिंदी' की स्टार कास्ट को भी शो का हिस्सा बनी।

Created On :   22 Sept 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story