अपकमिंग फिल्म: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर हुआ रिलीज, राजा और प्रजा में होगा युद्ध, दमदार सीन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, राजा और प्रजा में होगा युद्ध, दमदार सीन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
  • ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • राजा और प्रजा में होगा युद्ध
  • दमदार सीन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिवील कर दिया गया था वहीं अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ट्रेंडिंग में आ गया है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है। हिंदी में इस ट्रेलर को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया है। जबकि तेलुगु में प्रभास, तमिल में शिवकार्तिकेयन और मलयालम में पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसे लॉन्च किया।

कैसा है ट्रेलर

2 मिनट 56 सेकंड के इस ट्रेलर में ऋषभ शेट्टी और गुलशन देवैया के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। गुलशन इस बार विलेन के किरदार में नजर आए हैं, वो फिल्म में राजा बने हुए हैं। फिल्म में इस बार राजा और प्रजा के बीच के युद्ध को दिखाया जाएगा। ट्रेलर में दंत कथाओं और लोक कथाओं का जिक्र है, जो फिल्म का मैन स्टोरी भी है। ट्रेलर देखकर ये साफ पता चलता है कि फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स और विजुअल्स देखने को मिलेंगे। क्योंकि ट्रेलर में ही कुछ सीन ऐसे हैं, जो आपके मुंह से वाह निकाल सकते हैं।

ऋषभ शेट्टी ने किया है फिल्म का डायरेक्शन

ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘कंताराः चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और इमोशनल कहानी को आकार दिया है।

Created On :   22 Sept 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story