अपकमिंग फिल्म: फिल्म ‘किंग’ के सेट से लीक हुआ शाहरुख और सुहाना का लुक, अभिषेक बच्चन भी नए अवतार में दिखे, तस्वीरें वायरल

- के सेट से लीक हुआ शाहरुख खान और सुहाना का लुक
- अभिषेक बच्चन भी नए अवतार में दिखे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म की एक एक अपडेट को जानने के लिए एक्साइडेट हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से सुहाना बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई थी। हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें फिल्म किंग से शाहरुख का लुक सामने आ गया है।
शाहरुख-सुहाना का लुक हुआ लीक
लीक तस्वीरों में शाहरुख खान को एक बिल्कुल अलग अंदाज में देखा गया। सफेद टी-शर्ट, ऊपर शर्ट और टोपी लगाए, साथ में दाढ़ी वाले लुक में वो बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।वहीं, सुहाना खान भी इन तस्वीरों में नजर आईं। ब्राउन टैंक टॉप और बेज कार्गो पैंट्स में उनका लुक कूल और बोल्ड दिखा। इस ड्रेसअप से हिंट मिला कि शायद फिल्म में सुहाना एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा होंगी। बता दें कि, फिल्म 'किंग' साल 2026 में रिलीज होने की तैयारी में है।
Megastar SRK and Suhana Khan from the sets of #King pic.twitter.com/HFNCBoQ9wC
— SRK Fans United (@SRKUnited_) September 20, 2025
Latest look of Abhishek Bacchan with new hairstyle for #King pic.twitter.com/Yl5SsVKYWP
— SRK Fans United (@SRKUnited_) September 20, 2025
अभिषेक बच्चन का लुक भी आया सामने
तस्वीरों में अभिषेक बच्चन भी दिखाई दिए, जो इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उनका भी सॉल्ट-एंड-पेपर लुक काफी चर्चा में है। फैन्स को यह देखना बेहद खास लग रहा है कि इतने बड़े नाम एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।
SRK at #King movie shoot #ShahRukhKhan pic.twitter.com/KOmgb0otVZ
— SRKult (@sr_kult) September 20, 2025
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'किंग' की स्टारकास्ट वाकई ग्रैंड होने वाली है। शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे दिग्गज कलाकार इसमें शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि दीपिका पादुकोण ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान का हाथ थामे एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने उन्हें सिखाया था कि फिल्मों की असली खूबसूरती अनुभव और लोगों के साथ काम करने में है, न कि सिर्फ उसकी सफलता में। इसी सीख ने उन्हें हर कदम पर गाइड किया है और शायद यही वजह है कि आज वह शाहरुख के साथ छठी बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
Created On :   21 Sept 2025 6:24 PM IST