बिग बॉस 19: फिर बिग बॉस के ट्विस्ट ने बदल दिया घर का गेम, इस कंटेस्टेंट का हुआ शॉकिंग एविक्शन, जानें सलमान ने लगाई किसकी क्लास

- फिर बिग बॉस के ट्विस्ट ने बदल दिया घर का गेम
- इस कंटेस्टेंट का हुआ शॉकिंग एविक्शन
- जानें सलमान ने लगाई किस की क्लास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय चर्चा का विषय बनी हुआ है। सोशल मीडिया पर भी शो के जमकर मीम बन रहे हैं। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा के बीच अब चौथा वीकेंड का वॉर दर्शकों के सामने आने वाला है। सलमान खान एक बार फिर घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस बार शो में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर किसका सफर यहां थम जाएगा और किस किस की क्लास इस बार लगने वाली है।
नॉमिनेशन में पांच कंटेस्टेंट फंसे
इस हफ्ते के नॉमिनेशन में पांच घरवाले खतरे के घेरे में हैं। इनमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणीत मोरे शामिल हैं। शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि प्रणित घर से बाहर होंगे, लेकिन ताजा जानकारी ने सभी को चौंका दिया है। बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले पेज ने बताया है कि प्रणित नहीं बल्कि नेहल घर से एविक्ट हो गई हैं।
#Exclusive !! #NehalChudasma has been sent to secret Room!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 19, 2025
बीते हफ्ते जहां डबल एविक्शन में नगमा मिराजकर और नतालिया शो से बाहर हो गई थीं, वहीं अब कहा जा रहा है कि नेहल को सीधे बाहर भेजने के बजाय एक गुप्त कमरे यानी सीक्रेट रूम में रखा जा सकता है। वहां से वह घरवालों की हर गतिविधि पर नजर रखेंगी और सही समय पर वापसी कर सकती हैं। खबरों के मुताबिक नेहल को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है।
#Exclusive !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 19, 2025
(Secret Room Twist)
The News of #PranitMore's Eviction is not True..he is not Evicted...#NehalChudasma is Evicted & Sent to Secret Room!!
घर के नए कैप्टन अभिषेक बजाज
इससे पहले घर में कैप्टेंसी टास्क भी पूरा हुआ और अमाल मलिक के बाद अब अभिषेक बजाज कप्तान बन गए हैं। अभिषेक ने जिम्मेदारी संभालते ही सभी को उनकी ड्यूटी सौंप दी। लेकिन इस दौरान गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच गरमागरमी देखने को मिली।
Created On :   20 Sept 2025 6:03 PM IST