अपकमिंग फिल्म: 'स्त्री' लॉन्च करेगी फिल्म 'थामा' का ट्रेलर, शुक्रवार को बांद्रा फोर्ट में होगी खास अनाउंसमेंट, मेकर्स की पोस्ट कर बढ़ाई एक्साइटमेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मैडॉक फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है- ‘थामा’। बीते दिनों फिल्म की अनाउंसमेंट एक वीडियो के साथ की गई थी जिसमें ये साफ किया गया था कि इस बार फिल्म थामा में स्त्री, भेड़िया और मुंज्या से ज्यादा खतरनाक विलेन होने वाला है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने हॉरर-कॉमेडी यूनिर्स की अपनी अगली फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। जानिए क्या है वो अपडेट?
'स्त्री' लॉन्च करेगी फिल्म 'थामा' का ट्रेलर
मैडॉक फिल्म्स ने ‘थामा’ को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर आज एक बड़ी जानकारी शेयर की है। मेकर्स ने फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ाते हुए बताया है कि पर्सों यानी कि 26 सितंबर को शाम पांच बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में एक इवेंट किया जाएगा। जिसमें इस यूनिवर्स का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर स्त्री भी आएगा। मेकर्स ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा ‘THAMMAKA’ ला रही है।’ हालांकि, मेकर्स ने ये साफ नहीं किया है कि वो क्या करने वाले हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मेकर्स ‘थामा’ का ट्रेलर लॉन्च कर सकते हैं।
मेकर्स ने शेयर की पोस्ट्स
मेकर्स ने आज ‘थामा’ से जुड़े तीन पोस्टर और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक में ‘स्त्री’ नजर आ रही है और उस पर लिखा है, ‘ओ स्त्री परसों आना।’ इसमें फिल्म के डायलॉग में से कल काटकर उसे परसों लिखा गया है। अगले में उसके आगे का लिखा है, ‘एक थामाकेदार घोषणा के साथ, सूर्यास्त के समय शाम पांच बजे।’ जबकि तीसरी पोस्ट में ‘थामा’ का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं। रश्मिका आयुष्मान को पकड़े हैं और आयुष्मान रश्मिका की आंखों में देख रहे हैं। इन तीन पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ यही जानकारी दी गई है कि स्त्री आ रही है और एक थामाकेदार अपडेट ला रही है।
Created On :   24 Sept 2025 5:26 PM IST