National Film Awards 2025: शाहरुख ने संवारे रानी मुखर्जी के बाल तो, रानी ने इस तरह की एक्टर की मदद, फैंस बोले-‘एक दिल है कितनी बार जीतोगे…’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी पहली बार सम्मानित किए गए। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें रानी मुखर्जी और शाहरुख खान का प्यारा अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
शाहरुख खान की मदद करती दिखीं रानी मुखर्जी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी साथ में बैठे दिख रहे हैं। तीनों अपने मेडल को खुश होकर गर्व से निहार रहे हैं। फिर वीडियो में देखा जाता है कि रानी और विक्रांत अपने मेडल आसानी से पहन लेते हैं, जबकि शाहरुख अपने मेडल को सुलझाने की कोशिश करते नजर आते हैं। तभी रानी उनकी मदद के लिए आगे आती हैं और मेडल उनके गले में डाल देती हैं। इसका बाद अभिनेत्री शाहरुख को उनका मेडल दिखाने के लिए अपना सेल्फी कैमरा भी ऑन करती हैं।
शाहरुख ने पकड़ा रानी का पल्लू, संवारे बाल
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के लिए ये दिन काफी खास था। क्योंकि दोनों को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिल रहा था। इस मौके पर रानी मुखर्जी ने सुनहरे बॉर्डर वाली भूरे रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने आधी आस्तीन का ब्लाउज पहना था। वहीं शाहरुख ने ब्लैक सूट पहना था। वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख और रानी अपनी कुर्सियों पर बैठने जा रहे हैं। इसी दौरान भीड़ में लोगों के पैरों के नीचे आने से बचाने के लिए शाहरुख रानी के पल्लू को पकड़े नजर आ रहे हैं।
shah rukh khan glance at the 71st national awards stole the show pic.twitter.com/VgBELrwOwA
— srk fans trends (@srktweetzz) September 23, 2025
इसके अलावा एक और क्लिप वायरल हो रही है। इस क्लिप में शाहरुख, विक्रांत और रानी एक साथ खड़े हुए हैं। तभी शाहरुख प्यार से रानी के बालों को संवारते हैं। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग भी देखने को मिली। कभी दोनों आपस में मस्ती-मजाक करते नजर आए, तो कभी एक-दूसरे की मदद करते दिखे। वहीं रानी और शाहरुख ने एकसाथ अपनी सेल्फी भी ली।
Created On :   24 Sept 2025 11:15 AM IST