सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: अक्षय कुमार ने दी कैटरीना कैफ को प्रेग्ननेंसी की बधाईंया और कर दी ये स्पेशल डिमांड, बोले- इंग्लिश और पंजाबी...

अक्षय कुमार ने दी कैटरीना कैफ को प्रेग्ननेंसी की बधाईंया और कर दी ये स्पेशल डिमांड, बोले- इंग्लिश और पंजाबी...

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। इसके बाद बॉलीवुड में कई सेलिब्रेटिज ने उन्हें बधाई दी। इस बीच, अक्षय कुमार ने भी कपल को बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही अक्षय ने दोनों से एक स्पेशल डिमांड भी रख दी है।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कैटरीना कैफ शेयर की फोटो

कैटरीना और विक्की ने एक फोटो शेयर की है। इसमें कैटरीना को व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस में देखा गया। वो बेबी बंप प्लॉन्ट करती दिखीं। वहीं विक्की कौशल बेबी बंप को पकड़े हुए दिखे। फोटो को कैटरीना और विक्की ने पकड़ी हुई है। दोनों बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आए फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की शुरुआत हो रही है। दिल खुशी और आभार से भरा है।

अक्षय कुमार ने क्या रखी डिमांड

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा- कैटरीना और विक्की मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आप बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे। बस बेबी को इंग्लिश और पंजाबी इक्वली सीखाना। बहुत सारी ब्लेसिंग और प्यार। जय महादेव।


कैटरीना और अक्षय कुमार की बॉन्डिंग

अक्षय कुमार और कैटरीना की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया था कि उनकी फेवरेट को-स्टार कौन हैं तो उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम लिया था। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है।

Created On :   24 Sept 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story